एसडीएम ने मालरोड सौदर्यीकरण कार्यों का विभागीय अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया।
मसूरी। एसडीएम नंदन कुमार ने मालरोड के सौदर्यीकरण के कार्य का विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया वहीं कार्य में हो रहे विलंब व कमियों के चलते लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को फटकार लगाई।
एसडीएम नंदन कुमार ने मालरोड के सौदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण शहीद स्थल से गांधी चौक तक पैदल चलकर किया व रास्ते में जहां जहां कमियां नजर आयी उस पर अधिकारियों से बात की व कार्य में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल को फटकार लगायी। इस मौके पर एसडीएम नंदन कुमार ने कहा कि मालरोड के सौदर्यीकरण के कार्य में कई विभाग शामिल है, तथा कई तरह की छोटी छोटी गतिविधियां है जिसके तहत हर कार्य को बारीकी से देख व परखा जा रहा है। वहीं बडा कार्य होने पर समस्यायें आती है जिस पर उसे अभी से सुधार किया जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि भविष्य में शिकायतें न आयें। उन्होंने कहा कि केबल आपरेटरों को भी बुलाया गया ताकि उनकी केबलें सड़क के नीचे लगायी जा सके व खंबों से तारों को हटाया जा सके इसके साथ ही लोनिवि, नगर पालिका, एमडीडीए को भी बुलाया गया ताकि समन्वय स्थापित किया जा सके व कार्य में तेजी आ सके। वहीं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये है वहीं चैबरों को में वायरिक की क्रासिंग हो सके। उन्होंने कहा कि मालरोड के सौदर्यीकरण के तहत इसका फसाड विकसित किया जायेगा जिसमें पालिका को झाडियां आदि साफ करने का निर्देश दिया गया वहीं जो वॉल की पेंटिग होनी है व सौदर्यीकरण होना है उसके लिए एमडीडीए को निर्देश दिए गये हैं। वहीं पालिका को मालरोड पर डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए गये है। वहीं रोड नीची होने पर पानी न भरे तो वह संज्ञान में है उसको शीध्र किया जायेगा व रेलिग नीचे की जायेगी व नाले साफ किए जायेगे। इस मौके पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, पालिका अधिशासी अभियंता राजेश नैथानी, लोनिवि सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, नायब तहसीलदार विनोद तिवारी, पालिका अभियंता वेद प्रकाश बंधानी सहित अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।