पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क का कार्य 24 सितंबर तक पूरा होगा।
मसूरी। लंढौर बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य विगत लंबे समय से अधूरा होने पर लंढौर विकास समिति ने एमडीडीए व मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन दिया जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एमडीडीए के अधिशासी अभिंयता आनंद राम आर्य ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया व 24 सिंतंबर तक कार्य पूरा करने का भरोसा दिया।
घटाघर के निकट प. दीन दयाल पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य लंबे समय से अधूरा होने पर स्थानीय व्यापारियों ने रोष था जिस पर लंढौश्र विकास समिति ने एमडीडीए व मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन देकर मांग की कि आगामी 25 सिंतंबर को प. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती है इससे पूर्व बचे कार्य को पूरा किया जाय। जिस पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता आनंद राम, अवर अभियंता सचिन तोमर ने ठेकेदार के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर लंढौर विकास समिति के अध्यक्ष रवि गोयल एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने पार्क के सौदर्यीकरण में रह गयी कमियों के बारे में अवगत कराया जिस पर अधिशासी अभियंता आनंद राम आर्य ने ठेकेदार को 25 सितंबर से पूर्व कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पेर रवि गोयल ने कहा कि लंबे समय से पार्क का कार्य ंलबित पड़ा था जिससे लोगों में आक्रोश बढ रहा था वहीं पार्क में लगी जिम के उपकरण भी खराब हो रहे थे। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर से पूर्व कार्य पूरा हो जाना चाहिए ताकि यहंा पर उनकी जयंती मनाई जा सके। मौके पर मौजूद भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि लंढौर बाजार के व्यापारियों के कहने पर मंत्री गणेश जोशी ने पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य एमडीडीए से करवाने के निर्देश दिए थे जिस पर पार्क का कार्य किया गया लेकिन छोटे मोटे कार्य रह गये थे जिसमें नाली पर स्लेब, पार्क का बोर्ड व विद्युत व्यवस्था आदि। उन्होेने कहा कि कार्य पूरा न होने की सूचना मंत्री गणेश जोशी को दी गई जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए एमडीडीए को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता आनंद राम ने कहा कि 24 सितंबर तक कार्य पूरा कर लिया जायेगा ताकि जो छोटे मोटे कार्य रह गये हैं वह पूरे कर लिए जायेंगे व रंग पुताई करवाकर पार्क का कार्य किया जायेगा। इस मौके पर अवर अभियंता सचिन तोमर, लंढौर विकास समिति के अध्यक्ष रवि गोयल, शानू वर्मा, तनमीत खालसा, अनंत पाल सिंह, मोहन पेटवाल, अरविंद सेमवाल, कुशाल राणा, मनोज रेंगवाल, आदि मौजूद रहे।