ईकोटूरिज्म एजुकेशन एंड एनवायरमेंटल स्टडी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।
मसूरी। मसूरी वन प्रभाग और जबरखेत नेचर रिजर्व के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय जबरखेत नेचर रिजर्व और हनीफल सेंटर फॉर आउटडोर एजुकेशन एंड एनवॉयरमेंटल स्टडी में एक समुदाय आधारित इकोटूरिज्म ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 14 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में वन क्षेत्र में प्रकृति गाईड और समुदाय के सदस्य शामिल थे। प्रशिक्षण में स्कूल के छात्र और क्षेत्रवासियों ने प्रशिक्षण के सत्रों में प्रतिभाग किया इसमें वनों से जुडे़ विभिन्न विषयों को शामिल किया गया था,
जिसमें इकोटूरिज्म के सिद्धांतों, ट्रेकिंग और जंगल प्राथमिक चिकित्सा की बुनियादी बातों पर समझ बढ़ाना, प्रकृति ट्रेल्स के संचालन में व्यावहारिक कौशल विकसित करना और पक्षी पहचान का परिचय शामिल किया गया। प्रशिक्षण के दृष्टिकोण व्यावहारिक, भागीदारी पूर्ण और अनुभवात्मक रहा। जहां पाठ्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों का उनके कौशल विकास पर भी मूल्यांकन किया गया। प्राथमिक पाठ्यक्रम के प्रशिक्षक डॉ सेजल वोहरा डब्ल्यू0डब्ल्य0ूएफ0 इंडिया वीरेंद्र सिंह पंवार जबरखेत नेचर रिजर्व और हनीफल सेंटर के अक्षय शाह शामिल थे। अतिरिक्त संसाधन लोगों में दिगंबर लाल, विपुल कैरवान, राहुल कठैत, कुलवीर सिंह और रचित शामिल थे। सहकर्मी से सहकर्मी सीखने का दृष्टिकोण बहुत प्रभावी साबित हुआ क्योंकि प्रकृति मार्गदर्शक भी एक दूसरे से सीख रहे थे। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण की सराहना की जहां उन्होंने अपेक्षारत कम समय में नया ज्ञान और कौशल प्राप्त किया और ऐसे अतिरिक्त पाठ्यक्रमों के माध्यम से और अधिक सीखने के लिए उत्सुक थे।