FeaturedUttarakhand News

मसूरी देहरादून मार्ग पर तीन युवकों ने एक युवक पर किया हमला, हमलावर स्कूटी छोड़ भागे।

रिपोर्टर सुमित कंसल मसूरी

मसूरी देहरादून मार्ग पर तीन युवकों ने एक युवक पर किया हमला, हमलावर स्कूटी छोड़ भागे।
मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के समीप तीन युवकों ने एक युवक पर बंदूक नुमा वस्तु से हमला कर दिया। जिस पर युवक ने आस पास के दुकानदारों को कहा तो हमलावर स्कूटी से भाग गये व कोल्हूखेत मसूरी मार्ग के बैंड पर स्कूटी छोड जंगल में छिप गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व स्कूटी को जब्त कर लिया। व युवकों की तलाश जारी है। युवक ने कोतवाली मंे घटना की लिखित तहरीर दी है।
युवक देवाशीष गुलेरिया ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि वह गत रात्रि करीब सवा नौ बजेे हिमाचल प्रदेश नंबर की अपनी कार एचपी 33जी 2003 से मसूरी अपनी शादी की शौपिंग करके अपनी मंगेतर के साथ आ रहा था। जब वह गलोगी धार के पास पहुंचे तो वह अपनी गाड़ी से उतरा व पैराफीट पर बैठकर कुछ खाने लगा जबकि मंगेतर वाहन में ही बैठी रही। इसबीच मेरे वाहन से करीब सौ मीटर की दूरी पर तीन युवक आग सेंक रहे थे व लगातार घूर रहे थे। उसके बाद एक युवक नजदीक आया व मेरे से हाथा पाई करने लगा व इतने में तीनों युवक आ गये उनमें से एक ने मेरे सर पर बंदूक नुमा कोई चीज से तीन चार बार वार किया जिससे खून निकलने लगा। इस बीच एक युवक मेरी मंगेतर की ओर भी वाहन की ओर भागा तभी मैं आस पास के दुकानदारों के पास गया व उनकी मदद मांगी जिस पर तीनों युवक स्कूटी संख्या यूके 07 बीएक्स 6071 से भागने लगे जिस पर स्कूटी गिर गयी व वे स्कूटी छोड़ कर जंगल की ओर भाग गये। युवक देवाशीष गुलेरिया ने बताया कि उन्होंने तभी पुलिस को फोन किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व स्कूटी को जब्त कर बार्लोगंज चौकी ले आयी। उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर कोतवाली में दे दी है जिस पर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जायेगा। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। पूर्व में भी इस मार्ग पर लूट की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं है क्यों कि युवकों ने उनसे कोई डिमांड नहीं की शायद वह लड़की के साथ बदसलूकी करना चाहते रहे होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button