FeaturedUttarakhand News

खाई में गिरा वाहन पर्यटक वाहन, सभी सवार सुरक्षित, मामूली चोट लगी।

खाई में गिरा वाहन पर्यटक वाहन, सभी सवार सुरक्षित, मामूली चोट लगी।

मसूरी। दिल्ली से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन मसूरी कैंपटी रोड पर जीरो पॉइंट के निकट गहरी खाई में गिर गया जिसमें चार लोगों को मामूली चोटे आई हैं सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से चारों लोगों को खाई से बाहर निकाला गया व मौके पर ही प्राथमिक उपचार छोड़ दिया गया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से मसूरी घूमने आए दिल्ली के युवक केंपटी फॉल की ओर जा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार के कारण गाड़ी हुंडई आई 20, डीएल 1सीआर 8797 अनियंत्रित होकर लगभग 20 मीटर खाई में जा गिरी जिसमें सवार व्यक्तियों को पुलिस फायर सर्विस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल गया। अपर उपनिरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की जीरो प्वांइट के समीप एक पर्यटक वाहन खाई में गिर गया है जिस पर पुलिस व फायर सर्विस तत्काल आपदा उपकरण लेकर मौके पर गयी व स्थाीनय लोगों की मदद से चारों पर्यटक युवकों को रेसक्यू कर निकाला गया लेकिन सभी सुरक्षित है व उन्हें मामूली चोटें आयी है जिनका उपचार मौके पर पहुंची 108 के माध्यम से किया गया व सभी को सकुशल भेज दिया गया। वाहन में सवार युवकों में करण 32वर्ष पुत्र सतीश सोनी निवासी 327झील खुरंजा निकट गीता कालोनी दिल्ली, आशीष 21 पुत्र शंकर निराला, आकाश 20 वर्ष पुत्र रामानंदं राम व रोशन 21 वर्ष पुत्र दिलीप ंिसहं सभी गीता कालोनी दिल्ली निवासी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button