FeaturedUttarakhand News

ग्रीन चौक पर व्यापारियों ने दिया धरना लोनिवि व नगर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी।

ग्रीन चौक पर व्यापारियों ने दिया धरना लोनिवि व नगर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी।

मसूरी। मालरोड के ग्रीन चौक पर मालरोड सौदर्यीकरण के तहत ग्रीन चौक पर एक माह से खोदी गई सड़क को न बनाये जाने पर मसूरी ट्रेड्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने रोउ पर जाम लगा कर नगर प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना दिया व प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा नेता सतीश ढौडियाल ने भी कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया व मांग की कि चौक का कार्य शीघ्र पूरा किया जाय।


मालरोड के सौदर्यीकरण का जिलाधिकारी के सख्त रवैये के बाद भी लोकनिर्माण विभाग नहीं कर पा रहा है वहीं ग्रीन चौक एक माह से खोदा गया है जिसके कारण वहा पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है व पर्यटकों सहित स्थानीय लोग चोटिल हो रहे हैं वहीं इस स्थान पर एक लोडर धंस गया व बड़ी दुर्घटना होने से बच गई वहीं चिक चाकलेट के सामने भी एक वाहन गढढे में धंस गया। साथ ही इंद्रमणि बडोनी चौक को क्षतिग्रस्त किया गया है लेकि उसका कार्य भी नहीं किया जा रहा। जिससे लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है। ग्रीन चौक पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं व खुदाई से उंड रही धूल से स्थानीय व्यापारी भी खासे परेशान है। जिसके कारण व्यापारियों को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मौके पर जाकर धरना शुरू कर दिया व प्रदर्शन कर नगर प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं मौके पर मौजूद लोनिवि के सहायक अभियंता को फटकार लगाई जिसके बाद वह वहां से चला गया। मौके पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश ढौडियाल ने भी आक्रोश व्यक्त किया व कहा कि जिस तेजी से कार्य किया जाना था वह नहीं हो पा रहा है वहीं अब सीजन शुरू हो गया है तो ऐसे में सभी का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है ऐसे में सरकार से आग्रह है कि सीजन तक इस काम को सीसी डालकर रोक दिया जाय व बाकी का कार्य 15 अगस्त के बाद किया जाय। उन्होंने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेद्र्र मोदी, सांसद अनिल बलूनी व प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया कि उन्होंने मसूरी की पानी की समस्या का निदान किया वहीं प्रदेश सरकार ने मसूरी की महत्ता को समझते हुए सीवर लाइन व रोड सौदर्यीकरण का कार्य करवाया, लेकिन इस कार्य के पूरा न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहाकि रोड का कार्य पूरा न होने से व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है नागरिकों का उत्पीड़न हो रहा है बच्चे चोटिल हो रहे हैं कार्य कछुवा गति से चल रहा है। अबेडकर चौक इद्रमणि बडोनी चौक पर उनका अपमान हो रहा है आखिर क्यों कार्य में देरी हो रही है इसके लिए लोक निर्माण के भ्रष्ट अधिकारी दोषी हैं जो अपने चहेते ठेकेदारों के माध्यम से कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जहां जहां मलवा होगा वहां वहां धरना दिया जायेगा। धरने के बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार विनोद तिवाड़ी को मौके पर भेजा व धरना दे रहे व्यापारियों को भरोसा दिया कि रात को चौक पर सीसी डाल दिया जायेगा जिसके बाद धरना समाप्त किया गया। इस मौके पर व्यापार संघ के उपाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, अशोक गोयल, हरविंदर सिंह, पूरण जुयाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर, पालिका सभासद दर्शन रावत, सचिन गोयल, महिपाल सिंह, चिंरजीव जोशी, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button