कंपनी बाग हाथी पावं लिंक मार्ग पर पेड बिजली के तारो पर लटका।
मसूरी। कंपनी बाग से हाथी पांव जाने वाले लिंक मार्ग पर एक पेड़ बिजली के तारों पर गिरा हुआ है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में बिजली विभाग को अवगत कराया गया है।
कंपनी बाग से हाथी पांव जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ के गिरे होने की जानकारी इमरान ने दी व बताया कि पेड़ पूरी तरह तारों पर झूल रहा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में एसडीओ पावर पंकज थपलियाल से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में बिजली की लाइन बंद है जिससे कोई खतरे की कोई बात नहीं है, लेकिन पेड गिरने का संज्ञान लेकर वहां स्टाफ को भेज कर पेड़ को हटा दिया जायेगा ताकि बिजली की लाइन सुरक्षित रह सके व किसी प्रकार का खतरे से बचा जा सके।