बिजली उत्सव के तहत ग्रामीणों को बिजली संबंधी अधिकारों की जानकारी दी।
मसूरी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम सभा क्यारकुली में बिजली उत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर यूपीसीएल मुख्य अभियंता सतीश चंद ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं का निस्तारण और निवारण आरईसी लगातार पूरा करने में जुटा है।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायत करने के लिए टोलफ्री नंबर दिया गया है। जिसमें ंबिजली की हर समस्या की शिकायत कर सकते हैं। वहीं बिजली चोरी के नाम गोपनीय रखे जाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता सतीश चंद ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर पूरे देश में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बिजली उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें बिजली विभाग से संबंधित उपभोक्ताओं को दिए गये अधिकारों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्तराखंड के महाप्रबंधक आरईसी अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि उत्तराखंड के सभी तेरह जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गये। कहा कि भारत सरकार की बहुत सी महत्वकांक्षी योजनाएं उत्तराखंड में चल रही हैं गत सात आठ सालों में भारत की बिजली व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन आया है इसमें गांव में बिजली पहुंचाने की बात हो या घर घर बिजली पहुंचाने की बात हो इसके साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान करने के लिए बिजली महोत्सव के माध्यम से निराकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का विकास सभी की सहभागिता से ही हो सकता है। इस कार्यक्रम से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी मिलेगी। जिसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने कहाकि गांव में बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को बिजली बिजली से संबंधित अधिकारों के बारे में जानकारी मिलेगी ताकि उसका लाभ वह आगामी समय में उठा सके। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों का विशेष आभार व्यक्त किया कि बिजली महोत्सव के लिए उनके गांव का चयन किया गया। इस मौके पर समाज सेवी राकेश रावत, आरईसी के अधीक्षण अभियतंता बीएमएस परमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी देवी, महाप्रबंधक आरईसी अरूण चतुर्वेंदी, प्रबंधक आरईसी असीम गुप्ता, भानू मित्तल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।