FeaturedUttarakhand News

जेपी बैंड के समीप एनएच 707ए पर पैराफीट उखड़ने से हो सकता है बड़ा हादसा।

रिपोर्टर सुमित कंसल मसूरी

जेपी बैंड के समीप एनएच 707ए पर पैराफीट उखड़ने से हो सकता है बड़ा हादसा।

मसूरी। पर्यटन सीजन लगभग शुरू हो चुका है लेकिन संबंधित विभागों ने अभी तक अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया है। जेपी बैंड से टिहरी को जाने वाले एनएच 707ए पर जेपी बैंड के समीप ही एक पैराफीट उखड़ गया है जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लेकिन विभाग ने इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया।


जेपी बैंड के समीप एनएच 707ए में एक सीमेंट dका बना पैराफीट जड़ से उखड़ गया है जो कभी भी किसी वाहन के टक्कर से गिर सकता है जबकि ठीक उसके नीचे बार्लोगंज जाने वाला मार्ग है। अगर यह पैराफीट गिरा तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्यों कि बार्लोगंज मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन देहरादून आते जाते रहते हैं वहीं स्थानीय लोग पैदल भी चलते हैं। जबकि एनएच 707 ए धनोल्टी जाने वाला प्रमुख मार्ग है तथा इस रोड पर भी वाहन बड़ी संख्या में चलते हैं व कभी भी कोई भी वाहन पैराफीट से टकरा सकता है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में जब एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल को इस संबंध में जानकारी दी तो उन्होंने एनएच के अवर अभियंता खुशवंत शर्मा को निर्देश दिए कि तत्काल उक्त पैराफीट को हटाया जाय व नया पैराफीट लगाया जाय। जिस पर अवर अभिंयता खुशवंत शर्मा ने एसडीएम को अवगत कराया कि वह पैराफीट को तत्काल हटवा रहे हैं व इसके बाद नई पैराफीट बनायी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button