FeaturedNirankari News

संत निरंकारी सत्संग भवन विकासनगर में सत्संग का आयोजन

संत निरंकारी सत्संग भवन विकासनगर में आज सत्संग का आयोजन में ब्रांच के मुखी महात्मा साहबराम जी ने अपने वचनों में कहा कि परमात्मा की प्राप्ति हो सकती है यदि हम ईश्वर से प्यार करते हैं और उसको पाने की इच्छा मन में हो तो गुरु के माध्यम से ईश्वर की प्राप्ति हो सकती है उन्होंने यह भी कहा यदि हमें ईश्वर का भय है और यह बात समझ में आ गई है कि दुख देने से दुख ही मिलता है तो हम कभी गलत काम नहीं करेंगे किसी की बद्दुआ नहीं लेंगे क्योंकि यह बहुत ही कष्टकारी होती है जहां तक हो सके दूसरों से आशीर्वाद व शुभकामनाएं ही लेनी चाहिए जो भी बोले सोच समझकर बोलें कि आपके बोल कहीं सच हो जाए तो क्या होगा हम क्रोध में बहुत कड़वा बोल जाते हैं और यह भूल जाते हैं कि यदि हम अपनों को दुख पहुंचाएंगे तो दुख तो हमें ही होगा क्योंकि हम उन्हें प्यार करते हैं दिल को चीर कर दो किसी ने नहीं देखा प्यार तो जतलाने से ही पता चलता है इसलिए हम स्वयं में सुधार लाएं ताकि हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोग आनंदित हो होकर जाएं और दोबारा मिलने की चाहा रखें
सुख की और अपना पहला कदम घर से ही प्रारंभ करें घर का वातावरण शुद्ध होगा तो आपसी प्रेम बढ़ेगा बड़ों को चाहिए कि वह बच्चों को कोमल भावनाओं को समझाते हुए उनकी गलतियों को क्षमा करने की कोशिश करें बच्चे नादान होते हैं वह भूल करते ही रहते हैं इसलिए जब भी वह कोई भूल करें तो उसको प्रेम से ही समझाना चाहिए सतगुरु द्वारा दिया हुआ ब्रह्म ज्ञान यही समझाता है कि हम एक दूसरे से प्यार करें मिल बर्तन का भाईचारे का संदेश है समाज को दें जिससे समाज में एक दूसरे के प्रति प्यार नम्रता मिल बर्तन आपस में रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button