भाजपा जिला देहरादून ग्रामीण के अंतर्गत विकासनगर के तीनों मंडलों के कार्यसमिति की बैठक आयोजित
विकासनगर शनिवार २७ मई भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून ग्रामीण के अंतर्गत बाबूगढ़ स्थित रॉयल गार्डन में विकासनगर विधानसभा के हरबर्टपुर ,विकासनगर शहर एवं विकासनगर ग्रामीण तीनों मंडलों की कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया।
जिसकी विधानसभा अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष मीता सिंह , मंडल अध्यक्ष विपुल मुसला , मंडल अध्यक्ष खजान सिंह नेगी एवं मंडल अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल जी द्वारा की गई ।
विधानसभा कार्यसमिति की बैठक मे बतौर मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल ने शिरकत की। मुक्त वक्ता के रूप में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी महा संपर्क अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को अभियान में सहभागिता करते हुए सफल बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्रीय एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पूर्व में संपन्न हुए बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा जिला महामंत्री विनोद कश्यप द्वारा की गई।
मन की बात कार्यक्रम के १०० वें एपिसोड की समीक्षा कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र चौहान जिला मंत्री द्वारा की गई। कार्यक्रम में विकासनगर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार द्वारा सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा कार्यकर्ता के सम्मुख रखी गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीरू देवी द्वारा भी संगठन की अगामी योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया । इस अवसर पर जिला महामंत्री अमित डबराल,जिला उपाध्यक्ष योगेश त्यागी एवं आशा सक्सेना,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष रावत ,मीडिया प्रभारी देवेन्द्र चावला ,
नवीन रावत, पीयूष गुप्ता,धीरेंद्र पटवाल, शुभम गर्ग,राकेश अमोली, राहुल शर्मा, सुभाष सकलानी,मोहित ठाकुर,अकिंत कसल,हरीश अरोड़ा, हरीश कंडवाल, अर्जुन मित्तल,मोर्चों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री,शक्ति केंद्र सयोंजक एवं बूथों के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।