अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर डॉ चौहान अस्पताल में 42 महिलाओं के 50% सूट के साथ कलर अल्ट्रासाउंड किए गए तथा निशुल्क हिमोग्लोबिन जांच भी की गई बहुत ही सराहनीय कार्य

8 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में डॉ० चौहान अस्पताल, विकास नगर में महिलाओं को सम्मान और उनके हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से निम्न केम्प का आयोजन किया गया ! भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत जी ने इस अवसर पर टेलीफ़ोन पर केम्प की सफलता के लिये अपनी शुभ कामनायें दी तथा कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति को समझना चाहिये तथा राष्ट्र एवं जनहित के कार्यों के और आगे आना चाहिये साथ ही कहा कि महिलाओं के सम्मान एवं उनके हितो की सदेव रक्षा होनी चाहिये,इस अवसर पर उन्होंने महिला भारतीय क्रिकेट टीम को भी अपनी शुभ कामनायें दी है ! उद्घाटन केम्प के संयोजक डॉ० वीरेंद्र सिंह चौहान तथा डॉ० साधना चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया ! केम्प में 42 महिलाओं के 50% छूट के साथ कलर अल्ट्रासाउंड तथा निशुल्क हिमोंग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सिजन लेवल, स्वास्थ्य आदि की जाँच कर स्त्री रोग विशेषयज्ञ द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया ! केम्प में संयोजक डॉ० वीरेन्द्र सिंह चौहान, डॉ० साधना चौहान, श्रीमती आशा शर्मा,राकेश वर्मा, अजित चौधरी,कमल राज, पूजा वर्मा, आशियाँ परवीन,मोना कश्यप,रीना राणा आदि उपस्तिथ रहे ! 🙏
डॉ० वीरेन्द्र सिंह चौहान
वरिष्ठ सर्जन एवं समाज सेवी
विकास नगर, उत्तराखंड