अवैध कच्ची शराब के साथ एक नशा तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस कर रही है ईमानदारी से कार्य कर रही है ऐसे नशा तस्करों पर शिकंजा

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर सुरेंद्र दत्त जोशी विकास नगर देहरादून उत्तराखंड
*कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून*
*एक शातिर अभियुक्त 22 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार*
=============================
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदया के निर्देशानुसार जनपद में *नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु निर्धारित किये गये बिन्दुओ* के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून महोदय एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 11-11-18 को *प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा कोतवाली क्षेत्र मे अलग- अलग पुलिस टीमे बना कर क्षेत्र मे चैकिंग स्थान चिन्हित कर गठित टीमो को अलग अलग चयनित स्थानो पर रवाना किया गया*
गठित पुलिस टीम द्वारा वर्तमान नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चौकी डाकपत्थर क्षेत्र के घटना स्थल मेहर बस्ती मेंहूवाला जाने वाले रास्ते पर चैकिंग की जा रही थी की एक व्यक्ति बाईपास रोड से मेंहूवाला जाने वाले रास्ते पर आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख कर वापस भागने का प्रयास करने लगा शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेर घोट कर पकड लिया जिसके कब्जे से मौके पर 22 लीटर अवैध शराब बरामद हुई जिस पर *अभि0 को धारा 60 Ex. Act के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अभि के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया* अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
पूछ ताछ मे प्रकाश मे आया की अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं जो पूर्व मे कोतवाली विकासनगर से अवैध कच्ची शराब तस्तरी मे तीन बार जेल जा चुका है तथा वर्तमान मे हिमांचल से ग्राणीण क्षेत्रो से चोरी छिपे भारी मात्रा मे सस्ते दामो पर अवैध कच्ची शराब खरीदकर ला रहा था तथा *बरामदा शराब को विकासनगर क्षेत्र मे वर्तमान निकाय चुनाव मे प्रत्याशियो तथा अन्य को महगे दामे मे उनके घर तक शराब पहुचा कर मोटा मुनाफा कमाने की योजना थी*
*नाम व पता अभियुक्त*
1-मनोज कुमार पुत्र. रामकुमार निवासी मेंहूवाला डाकपत्थर विकासनगर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष।
*बरामद माल*
1- कुल 22 लीटर कच्ची शराब कीमती करीब 8200/- रुपये
*आपराधिक इतिहास अभि.*
अन्य थाना से भी अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है!
*पुलिस टीम*
1-उ.नि.दिनेश कुमार, चौकी प्रभारी डाकपत्थर
2-कानि. मौ. अनीश
3-कानि. हराश शर्मा
चौकी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर