FeaturedNational NewsUttarakhand News

आज 2 अक्टूबर को राम पुर तिराहा कांड में हुए शहीद व महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर आम आदमी पार्टी ने किया याद।

उत्तराखंड
शहीद राज्य आंदोलनकारियों को आप का नमन,श्रद्धा सुमन किए अर्पित
शहीदों के सपनों का बनेगा उत्तराखंड- आप
रामपुर तिराहा कांड की 26वीं बरसी पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर नमन किया,आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक में शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,
इस मौके पर आप प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी ने कहा कि जिन आंदोलनकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमे उत्तराखंड राज्य दिलाया उनके बिना इस राज्य की कल्पना करना सम्भव नहीं था,उन्ही आंदोलनकारियों को आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता श्रद्धा और निष्ठा से नमन करता है,आप प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी ने कहा कि जिन्होंने 1 अक्टूबर की 1994 की रात को मुलायम सरकार की दमनकारी नीतियों और लाठियों को झेला, महिलाओं की आबरु को तहस नहस किया ऐसे कुकृत करने वाले आज भी खुले आम घुम रहे हैं,आज भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई,प्रदेश में भाजपा की सरकार रही हो या कांग्रेस की किसी ने भी दोषियों को सजा दिलाने के लिए पैरवी तक नहीं की, आप प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लोगों को संदेश देना चाहती है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन से निकला राज्य है और आम आदमी पार्टी भी आंदोलन से निकली पार्टी, इसलिए पार्टी उन आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान करती है, बिना आंदोलनकारियों के उत्तराखंड की संकल्पना नहीं की जा सकती, आज भी बड़े दुर्भाग्य की बात है

कि जिन आंदोलनकारियों ने अपनी जान की बाजी लगाई वह सड़कों पर है और जो लोग उस आंदोलन में दूर-दूर तक नहीं थे वह विधायक, मुख्यमंत्री बने बैठे हैं, उत्तराखंड में करके रहेंगे, आप प्रवक्ता रजिया बेग ने कहा कि जिन आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया 20 साल भी उनको उनके संकल्प और सपने पूरे नहीं हुए, इतना ही नहीं उनके सपने और संकल्पों को उलट दिया गया, रजिया बेग ने कहा कि जिन माताओं ने अपनी इज्जत खोई, अपने बच्चे खोए उनको न ही बीजेपी ने पूछा और न ही कांग्रेस ने और न ही आज भी उनकी कोई सुध ले रहा है, रजिया बेग ने कहा कि आम आदमी पार्टी ये संकल्प करती है कि जिन आंदोलनकारियों ने राज्य के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया उनके सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी कोशिश ही नहीं बल्कि पूरा करके दिखाएगी, इस मौके पर आप प्रदेश महासचिव विशाल चौधरी,रजिया बेग,दीपक सैलवान,सुनील घाघट,त्रिलोक सिंह सजवाण,सरिता गिरी,रोहित कुमार, राजेन्द्र सिंह,ममता सेलवान, संदीप हैरिस,तुषार सेलवान,शौकीन,शाहिल चौधरी,राव शफीक,लक्की,गयूर अली,अमन अली,नईम सिद्दीकी,ज़ुबिन सिद्दीकी , राव राकिब,शरीफ कुरैशी समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button