एन एच में कार्यरत मजदूरों के शोषण के संबंध में नव क्रांति स्व० मोर्चा ने दिया ज्ञापन

UK/ देहरादून।
*इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट*
*एन एच मे कार्यरत मजदूरों के शोषण के संबंध में नव क्रां० स्व० मोर्चा ने दिया ज्ञापन*
देहरादून 22 दिसंबर । राष्ट्रीय राजमार्ग हरबर्टपुर से लखवाड़ बैंड तक पूर्व में कार्यरत मजदूरों के शोषण एवं हटाए जाने को लेकर नव क्रांति स्वराज मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग देहरादून को एक ज्ञापन प्रेषित कर उक्त मजदूरों के परेशानी को दूर कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई। बताते चलें कि हरबर्टपुर से लखवाड़ बैंड तक पूर्व में कार्यरत मजदूरों की समस्या का समाधान अधर में लटका हुआ है। जिसके कारण तीन मजदूरों को परिवार के पालन पोषण में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मजदूरों का पिछले 7 महीने की ना तो मजदूरी मिली है और ना ही संपूर्ण लॉकडाउन के समय के दौरान 1 माह 13 दिन की मजदूरी मिली जबकि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सभी विभागों को साफ-साफ निर्देशित किया गया है कि लॉकडाउन में किसी भी मजदूर या कर्मचारी का वेतन नहीं रोका जाएगा। परंतु काफी समय गुजर जाने के बाद भी विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत के चलते इनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया जो सीधा सीधा भारत सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन है इतना ही नहीं कार्य करने के दौरान यदि किसी मजदूर के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका ना तो कोई इंश्योरेंस है और ना ही विभाग व ठेकेदार कि उक्त मजदूरों कि कोई जवाबदेही है जैसा कि पूर्व में भी घटित हो चुका है।
उक्त मामले पर संज्ञान लेकर मजदूरों की इस समस्या के समाधान के लिए नव क्रांति स्वराज मोर्चा के गजेंद्र जोशी, राजेश चौहान ,नरेंद्र सिंह, ओमपाल, प्रताप सिंह, सुमित, मनोज, बारू, जमुनादास, गुड्डू, अमित, सुनील, गुंता दास आदि लोगों ने विभाग से इस समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।