एन सी सी कैडेट्स ने भी सम्भाली जिम्मेदारी।

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सेलवाल देहरादून उत्तराखंड
देहरादून।आज बुधवार को एन सी सी कैडेट्स को भी जनता की सेवा के लिए डियूटी पर लगाया गया है।कोरोना कोविड 19 जैसी महामारी जो कि देश मे अपने पैर पसार रही है,वहीं पुलिस,डॉक्टर, पर्यावरण मित्र हमारे देश की दिन रात सेवा में लगे हुये हैं।अब कोरोना से लोगों को सोशल टिस्टेन्स,और जागरुक करने के लिए पुलिस के साथ एन सी सी कैडेट्स को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।कांवली रोड़ लक्ष्मण चौकी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने कैडेट्स को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि एन सी सी कैडेट्स लोगों को ये जानकारी दे कि एक दूसरे से दूरी बनाये।किसी के साथ भी कोई बदसलूकी ना करें अगर कोई नही मानता है,तो अपने साथ डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को बताये।देखने वाली बात ये थी कि एन सी सी कैडेट्स के जितने भी जवान थे।उनके चेहरे पर एक तेज दिखाई दे रहा था।एन सी सी कैडेट्स के जवानों से पूछने पर उन्होंने बताया कि वैसे तो बहुत दुख की बात है कि हमारा देश कोरोना वायरस की चपेट में है,लेकिन हमें लोगों की सेवा करने का मौका मिला है।तो हम भी पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर देश की सेवा करेंगे।