कॉलेज में पढ़ने वाले लड़कों को व मजदूरों को बेचता था चरस 650 अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना क्लेमेंटटाउन*
चरस तस्करी में 650 ग्राम अवैध चरस सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 29.03.18 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नेहरूकॉलोनी महोदय के दिशा निर्देशन में थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस द्वारा दिनांक 29-03-18 को दौराने चैेकिंग दयानंद इंटर कॉलेज चौक के पास क्लेमेंटटाउन से 01 अभियुक्त को 650 ग्राम अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया गया है| अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमेंट टाउन पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्तगण-*
1- शमशेर पुत्र मोबीन अली निवासी ग्राम थापुल थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष
*बरामदगी*-
1- अभियुक्त कब्जे से 650 ग्राम अवैध चरस|
2- मोटरसाइकिल Splendor
*आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0सं0-48/2018 धारा-8/20एनडीपीएस एक्ट
*पूछताछ का विवरण* अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि कि वह पहले मेहुवाला माफी में किराए पर रहता था एवं वही पर चरस का काम करता था कुछ दिनों पहले मेहुवाला माफी से कमरा छोड़ दिया एवं अब सहारनपुर से हर दूसरे तीसरे दिन डिमांड के हिसाब से चरस देहरादून में लाता था एवं कॉलेज में पढ़ने वाले लड़कों को मजदूरों को एवं चरस पीने के आदी ग्राहकों को बेचता था
*पुलिस टीम*
उप निरीक्षक आशीष रावत
कांस्टेबल सतीश कुमार
कांस्टेबल सुशील कुमार
कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी
कांस्टेबल मुकेश कुमार
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।।