FeaturedNational NewsUttarakhand News

चैन स्केचिंग करने वाला, ढाई हजार का शातिर इनामी लूटेरा दिल्ली से पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

देहरादून,स्कूटी सवार चेन स्नेचिंग करने वाला ढाई हजार रुपये का इनामी पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार।
देहरादून 22 अगस्त को थाना बसन्त बिहार क्षेत्रान्तर्गत आरकेडिया ग्रांट टी स्टेट टी स्टेट भानियावाला में शिकायतकर्ता कु0 सिमा पुत्री स्व0 रामतीरथ वर्मा निवासी आर्केडिया ग्रांट अपने ऑफिस के लिए निकली थी कि थोड़ी दूर पहुंचते ही दो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों द्वारा महिला के गले मे झपटा मार कर सोने की चेन तोड़ कर जैसे ही स्कूटी पर भागने लगे तभी बैलेंस बिगड़ने से एक युवक रवि जो कि गिर गया तो मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया।थाना बसंत बिहार पुलिस के हवाले कर दिया।जबकि दूसरा युवक मौका पाकर भागने में सफल हो गया।जब पुलिस ने रवि से पूछताछ की तो उसने अपने साथी का नाम हिरी उर्फ सिकन्दर बताया।जो कि जंगल की तरफ भाग गया।वहीं पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल शुरू की कई जगह झापे मेरी के बाद इंद्रा नगर पुलिस की टीम ने हिरी उर्फ सिकन्दर पुत्र स्व0 गोपाल निवासी दीपनगर थाना नेहरू कालोनी 20 वर्ष को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से सोने की एक चेन बरामद की गई।पुलिस की पूछताछ में हिरी ने बताया कि वह नशे का आदि है।अपने नशे की पूर्ति के लिए अकेली महिल की तलाश 22 अगस्त को अपने साथी रवि के साथ गोरखपुर चौक की तरफ निकल गए थे।जैसे ही एक महिला सोने की चेन पहने दिखी तो अपने साथी रवि को इशारा कर चेन लूटने के लिए भेजा मौका देखते ही महिला की चेन लूटकर स्कूटी से भागे रास्ते मे हिरी ने चेन अपने पास पकड़ी अचानक स्कूटी फिसल गई।पब्लिक से घिरता देख हिरी चेन लेकर जंगल के रास्ते फरार हो गया और सीधा दिल्ली जाकर अपने रिश्तेदारों के यहां छुप गया।जहां से पुलिस ने गरफ्तार कर जेल भेक दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button