देहरादून,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किए तबादले के आदेश जारी।
देहरादून,22 मार्च को उप निरीक्षको के हुए तबादले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए तबादले के आदेश।
आज कुछ निम्न उप निरक्षकों के तबादले जारी किये गए।जिसमे 1-उपनिरीक्षक प्रदीप रावत,पीआरओ शाखा पुलिस कार्यलय से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
2-उपनिरीक्षक मनमोहन नेगी एस आई एस वरिष्ठ पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश।
3-उपनिरीक्षक प्रमोद खुगशाल कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर।
4-म0 उपनिरीक्षक हिमानी चौधरी चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर से थाना सहसपुर।
5-म0 उपनिरीक्षक लक्ष्मी थाना सहसपुर से कोतवाली विकास नगर।
6-उपनिरीक्षक सतेंद्र भंडारी चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला से कोतवाली डालनवाला।
7-उपनिरीक्षक विक्रम नेगी पुलिस लाइन देहरादून से लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला।
8-उपनिरीक्षक महिपाल पुलिस लाइन देहरादून कोतवाली मसूरी।
9-उपनिरीक्षक नवीन जोशी पुलिस लाइन देहरादून से थाना राजपुर।
10- उपनिरीक्षक भानू प्रताप पुलिस लाइन देहरादून (सम्बद्ध जनपद हरिद्वार)से एस आई एस शाखा पुलिस कार्यालय देहरादून।
11- म0 उपनिरीक्षक सीमा ठाकुर कोतवाली डालनवाला से शिकायत जांच प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय देहरादून।
12- उपनिरीक्षक ओमकांत वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी एसओजी ग्रामीण।
13- कान्स0 1185 न0प0 नवनीत सिंह नेगी एसओजी हाल सम्बद्ध कोतवाली ऋषिकेश एसओजी,ग्रामीण।
14- कान्स0 1571 ना0पु0 जितेंद्र सिंह कोतवाली विकास नगर से एस ओ जी ग्रामीण।
15- कान्स01720 ना0पु0 सोनी कुमार कोतवाली ऋषिकेश से एस ओ जी ग्रामीण के तबादले किये गए।