FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून, आज उत्तराखंड क्रांति दल पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने धीरज शर्मा को हर्रावाला क्षेत्र से वार्ड 97 का वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
देहरादून आज उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर ईकाई की बैठक मिंयावाला मिली कॉम्प्लेक्स डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विशेषकर डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम के वार्डो की गठन पर चर्चा की गयी।जिसमे बालावाला,हर्रावाला, नकरौंदा,नवादा आदि के गठन पर चर्चा की। इस अवसर पर हर्रावाला (97) वार्ड का अध्यक्ष पद पर धीरज शर्मा को महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी द्वारा मनोनयन किया गया। बैठक में दल द्वारा पूर्व घोषित 17 दिसम्बर को मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम पर अधिक से अधिक लोगो को शामिल करने की रणनीति बनायी गयी।इस अवसर महानगर महामंत्री लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ किरण रावत कश्यप,मिनांक्षी सिंह, दिनेश सिंह पंवार आदि थे।