FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून* आरा घर व्यापार मंडल के समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य वीर जवानों को भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

देहरादून आरा घर व्यापार मंडल के समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा अन्य वीर जवानों को भावभीनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
जिसमें मुख्य रूप से दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया, ऋषि नंदा जी महेश कौशल जनक चंद जी, रामकृष्ण तिवारी विशाल, विशाल नेगी, आनंद रावत ,विनय कश्यप, प्रवीण जयसवाल माथुर जी ,
सागर कुमार, रमोला, दारा सिंह, श्रीमती प्रतिभा यादव, सरिता व अन्य काफी संख्या मैं लोगों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी ।सभी व्यापारियों ने पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।