FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून में एक महिला व उसकी पुत्री पर सिरफिरे ने किया चाकू से वार, घायल अवस्था में पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार

देहरादूननेहरू कॉलोनी,दिनांक 05/10/20 को थाना नेहरुकोलोनी पर सूचना प्राप्त हुई की बद्रीपुर रावत फॉर्म के पास एक व्यक्ति द्वारा एक महिला व उसकी पुत्री को चाकू मारकर घायल कर दिया है। सूचना पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी घटनास्थल पर पहुंचे, पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि श्रीमती रजनी रावत पत्नी श्री विनोद रावत निवासी बद्रीपुर निकट रावत फॉर्म व उनकी पुत्री आस्था रावत को जीवन रावत नाम के व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया, घायलों को कैलाश अस्पताल वास्ते उपचार पहुंचाया गया। परिजनों से पूछताछ की गई तो परिजनों द्वारा बताया गया कि रजनी रावत के पति आर्मी रिटायर है तथा डीएससी में नौकरी करते हैं तथा वर्तमान में लद्दाख में पोस्टेड है, जिनके तीन बच्चे हैं, बड़ी बिटिया अंजलि 20 वर्ष, छोटी बेटी आस्था 19 वर्ष तथा एक बेटा 13 वर्ष का है, घटना के वक्त तीनों बच्चे घर पर मौजूद थे। जीवन नाम का व्यक्ति, जो इनका परिचित था, के साथ रजनी रावत की किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी, जिस पर उसके द्वारा आवेश पर आकर रजनी रावत व उनकी पुत्री आस्था रावत पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। घायल महिला रजनी रावत की पुत्री कुमारी अंजली द्वारा उक्त घटना के संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी में एक लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाने रुकमणी पर मुकदमा अपराध संख्या 333 /20 धारा 307 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।आज दिनांक 06/10/20 को अभियुक्त जीवन को उसके घर लाडपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना के वक्त पहनी कमीज, जिस पर खून लगा था, बरामद की गई। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
बरामदगी विवरण, घटना में प्रयुक्त चाकू, फोन विवो कंपनी का घटना के वक्त अभियुक्त द्वारा पहनी गई कमीज, जिस पर खून लगा था
पुलिस टीम राकेश गुसाईं, प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी,ssi राज विक्रम सिंह,si प्रवीन पुंडीर,si धनीराम पुरोहित,si राकेश पुंडीर,
कांस्टेबल दीपक प्रकाश. कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल गंभीर, कांस्टेबल तेजपाल, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल शिवराज, कांस्टेबल प्रमोद, कॉन्स्टेबल आशीष (एसओजी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button