FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून, सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमि लाल सिंह बाल्मीकि ने नगर आयुक्त को सफाई कर्मचारियों के शोषण करने पर की जांच की मांग।

देहरादून 6 जुलाई सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमि लाल सिंह बाल्मीकि ने सफाई कर्मचारियों के शोषण को देखते हुए नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को 29 जून को लेटर भेजा जिसमे सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमि लाल सिंह ने कहा है कि मोहल्ला स्वछता समिति द्वारा जो कर्मचारी रखे गए हैं।पार्षदो द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।और समय पर भुगतान नही किया जाता जो भुगतान किया जाता है उसमें से भी पैसे काट कर दिए जाते हैं।उन्होंने नगर आयुक्त को ये भी कहा कि सभी कर्मचारियों को टाइम पर भुगतान दिया जाए और चैक के माध्यम से भुगतान किया जाये और कर्मचारियों के शोषण करने वालो की जांच कर आयोग को स्पष्टि करण दें।