नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से संत निरंकारी मिशन ब्रांच हरिद्वार मसूरी जॉन 55 ने नगर कीर्तन की शोभा यात्रा में श्रद्धालु भक्तों का किया स्वागत
.. नर सेवा नारायण पूजा मनुष्य की सेवा की भगवान की पूजा है इसी उद्देश्य से संत निरंकारी मिशन मानवता के प्रति समर्पित है
. 15 नवंबर 2021 जॉन 55 मसूरी के अंतर्गत ब्रांच हरिद्वार में आज सुबह नगर वासियों की तरफ से नगर कीर्तन की शोभायात्रा निकाली गई जब शोभायात्रा निरंकारी सत्संग भवन के मुख्य द्वार से प्रस्थान कर रही थी तो संत निरंकारी मिशन की ओर से नगर कीर्तन में शामिल सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद बांटा गया और पीने की पानी की व्यवस्था की गई
संत निरंकारी मिशन नर सेवा नारायण पूजा में विश्वास रखता है इसीलिए हर मनुष्य की सेवा भगवान की पूजा समझकर सेवा करते हैं नगर कीर्तन शोभायात्रा में शामिल हुए सभी श्रद्धालु भक्तों ने संत निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया और हाथ जोड़कर इस सम्मान को स्वीकार किया और संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने बहुत सुंदर व्यवस्था की जहां प्रसाद वितरण किया वहीं पीने के पानी की एवं फूलों से नगर कीर्तन में शामिल हुए सभी भक्तों को स्वागत किया नगर कीर्तन का
आयोजन और शोभा यात्रा का आयोजन करने वाले सभी प्रमुख सज्जनों ने संत निरंकारी मिशन की प्रशंसा करते हुए सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी का धन्यवाद किया और जानकारी ली उत्तराखंड मसूरी जॉन के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह जी का सभी नगर कीर्तन शोभायात्रा में प्रमुख सज्जनों ने धन्यवाद किया ब्रांच हरिद्वार के संयोजक परम पूजनीय श्री सुरेश चावला जी एवं समस्त सेवा दल के भाई बहनों ने मिलकर सभी नगर कीर्तन में शामिल हुए श्रद्धालु भक्तों का फूलों से स्वागत किया।