निरंकारी मंडल ने कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए आया आगे क्वारंटाइन के लिए खोले सारे दरवाजे
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर हरपाल खत्री मसूरी देहरादून उत्तराखंड
निरंकारी मण्डल आया आगे, कोरोना पीड़ितों के आइसोलेशन के लिए खोले सारे भवनों के द्वार।। मसूरी ।। संत निरंकारी मिशन ने एक बड़ी पहल की है। निरंकारी मिशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र रावत को मेल से पत्र भेज कर कोरोना संकट बढ़ने की स्थिति में निरंकारी मिशन के उत्तराखण्ड के मसूरी जोन में पड़ने वाले समस्त 41 भवन कोरोना पीड़ितों के आइसोलेशन के लिए देने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी मिशन के ज़ोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह द्वारा दी गई। साथ ही उन्होंने बताया कि कल 28 मार्च को मिशन की ओर से मसूरी पालिका अध्यक्ष श्री अनुज गुप्ता के माध्यम से मसूरी के जरूरत मन्द श्रमिकों व मजदूरों को खादय सामग्री बांटे जाने की मसूरी में शुरुआत की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी एवं SHO वी.बी. नेगी को निरंकारी मिशन की एम्बुलेंसे किसी भी समय जरूरत पड़ने पर चालक समेत प्रशासन को उपलब्ध कराने की सहमति दे दी है। विदित हो कि निरंकारी मिशन ने अपने देशभर के भवनों को कोरोना पीड़ितों के आइसोलेशन के लिए देने की घोषणा की हैं। पंजाब सरकार समेत कई राज्य सरकारों ने मिशन का आभार जताया है।