नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश शिविर का समापन समारोह संपन्न

UK/ ऋषिकेश
नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश शिविर का समापन समारोह संपन्न
आज दिनांक 4 दिसंबर शुक्रवार को शिविर के समापन समारोह में नगर पालिका मुनि की रेती अध्यक्ष रोशन रतूड़ी जी मुख्य अतिथि के रूप में एवं जिला महामंत्री भाजपा नलिन भट्ट जी ने अति विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की
शिविर के समापन समारोह में रोशन रतूड़ी जी ने कहा कि शिवानी गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे यह आत्मरक्षा के शिविरों का शहर की हर बेटी को संपूर्ण लाभ उठाना चाहिए शिवानी गुप्ता ने हर बेटी को आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है हम सभी को मिलकर उनका साथ देना चाहिए एवं साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|
इसी क्रम में अति विशिष्ट अतिथि नलिन भट्ट जी ने शिविर कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए कहां की खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी ऐसे ही एक झांसी की रानी हमारे उत्तराखंड की शिवानी गुप्ता है जो हर लड़की को आप निर्भर बना रही है
शिविर कार्यक्रम के समापन पर बीना जोशी,सरोजिनी थपलियाल, बिल्लू चौहान,सुभाष चौहान,मनीष डिमरी, देवेंद्र प्रसाद रतूड़ी, वंदना, सुषमा नेगी, अजय रमोला इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ||