पटेलनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, निर्माणाधीन मकानो मे चोरी करने वाले एक सातिर चोर को किया गिरफ्तार,अभियुक्त के कब्जे से 26 अदद लोहे की सैटरिंग प्लेटें की गई बरामद ।
घटना का विवरण –
दिनांक 12-03-2022 को वादी मौ0 उस्मान पुत्र मौ0 शमशाद निवासी मियाँवाला हरिद्वार रोड कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरा वन विहार मेंहूवाला माफी मे मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे एक कमरे के अन्दर मेरी सैटरिंग की करीब 26 प्लेटें व अन्य समान रखा हुआ था । दिनांक 09-10/03/2022 की रात्रि को किसी अज्ञात चोर द्वारा कमरे का ताला तोडकर उक्त 26 प्लेटे चोरी कर ले गया है । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्व मु0अ0सं0-184/2022 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया । विवेचना उ0नि0 योगेश दत्त के सुपुर्द की गई ।
उक्त क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूडी द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर, नरेन्द्र पन्त के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, रविन्द्र सिह यादव द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः
पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थलों के आस-पास लगे CCTV कैमरे तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 22 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में चोरी,नकबजनी के मामले मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 13-03-2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक सन्दिग्ध व्यक्ति ट्राँसपोर्ट नगर के आस-पास विभिन्न स्थानो पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है जो वन विहार से चोरी की गई सैटरिंग प्लेटें को बेचने की फिराक मे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत उक्त स्थानो पर पुलिस बल नियुक्त कर वाहनो की चैकिग कराना शुरु किया । जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा उक्त सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़ने मे सफलता हासिल की गई । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम वसीम पुत्र फरमान अली निवासी ग्राम मेंहूवाला नयानगर चौक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष बताया और पूछताछ करने पर थाना क्षेत्रान्तर्गत वन विहार मेहूवाला निर्माणाधीन मकान से चोरी करना स्वीकार किया और अपनी गलती की माफी मांगने लगा । अभियुक्त से चोरी का सामान 26 अदद लोहे की सैटरिंग प्लेटें बरामद किया गया । अभियुक्त को कारण बताकर गिरफ्तार किया गया व बरामदा माल को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- वसीम पुत्र फरमान अली निवासी ग्राम मेंहूवाला नयानगर चौक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष ।