FeaturedUttarakhand News

पीएसीएल लिमिटेड कम्पनी के फार्म हाउस में ताला तोड़कर चोरी की घटना

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर इलम सिंह चौहान विकासनगर देहरादून उत्तराखंड

भाऊवाला( बडोवाला,) स्थित पीएसीएल कंपनी के फार्म हाउस पर ताला तोड़कर चोरी की घटना ।

पीएसीएल लिमिटेड कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत एक पंजीकृत रियल स्टेट कंपनी है जिसकी पूरे देश में निवेशकों से धन जुटाकर खरीदी गई तमाम परिसंपत्तियों मौजूद है उत्तराखंड प्रदेश के जिला देहरादून मैं मौजा भाऊवाला ( बडोवाला) मैं खाता संख्या 00270 व 267 भूमि में एक शानदार आलीशान फार्मा हाउस निर्मित है इसमें पूर्व में कुछ भू माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा किया गया था जिसकी सूचना पीएसीएल कस्टमर एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा उप जिलाधिकारी विकासनगर जितेंद्र कुमार जी को दी गई थी उप जिला अधिकारी महोदय के हस्तक्षेप के उपरांत स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भू माफियाओं को इस संपत्ति से बेदखल कर इसमें तालाबंदी कर सीज किया गया था और इसकी चाबियां ग्राम प्रधान बड़ों वाला के सुपुर्द की गई थी उप जिलाधिकारी द्वारा पुलिस प्रशासन को इस संपत्ति की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया था फार्म हाउस भवन के अंदर बेशकीमती फर्नीचर एसी एलसीडी क्रोकरी व अन्य साधनों समांथा जो कि ताले तोड़कर चोरी कर लिया गया पीएसीएल कस्टमर एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से इससे हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया और उप जिलाधिकारी विकासनगर से इस संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन को एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश देकर आवश्यक क्यों समुचित कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई बताते चलें की लगभग 6 करोड़ निवेशकों के 50000 करोड रुपए पीएसीएल कंपनी लिमिटेड में जमा है और इस समय पीएसीएल कंपनी लिमिटेड और सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया का मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है सेबी द्वारा पीएसीएल कंपनी के खाते और परिसंपत्ति आ सीज की हुई है ऐसे मे निवेशकों को डर सता रहा है की सेबी और माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा कमेटी और कंपनी के अधिकारियों की मिलीजुली भगत से कहीं संपतिया खुर्दपुर ना की जाए ज्ञापन देने बालों में पीएसीएल कस्टमर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आर एस बिष्ट रणबीर सिंह सुभाष कुमार गोविंद सिंह नेगी जी संजय पितांबर पाल आधी उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button