FeaturedUttarakhand News

पुलिस कर्मचारियों पर आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान वाहन से हमला पुलिस कर्मचारियों को लगी चोट अभियुक्त किया पुलिस ने गिरफ्तार

थाना क्लेमनटाउन*
आशा रोडी चैक पोस्ट के पास पुलिस कर्मचारियों पर चैकिंग के दौरान वाहन से हमला कर फरार शातिर / अभ्यस्त चोरों/अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, पूर्व में अभियुक्त द्वारा उ0प्र0 में भी पुलिस पार्टी पर भी किया था जानलेवा हमला”*
दिनांक-01/02-04-18 को उ0नि जैनेन्द्र सिंह राणा मय हमराही कर्म0गणों के चौकी आशारोड़ी पर बैरियर डालकर रात्री चैकिंग कर रहे थे। समय करीब 04.00 A.M देहरादून की ओर से एक पिकअप वाहन तेजी से आता दिखायी दिया जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा हाथ देकर रोकने का इशारा किया तो पिकअप चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर पुलिस कर्मियों के ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया परन्तु कर्म0गण एकदम पीछे की ओर हट गये। पिकअप वाहन चालक बैरियर पर टक्कर मारकर वाहन को तेजी से सहारनपुर की ओर भाग गया। वाहन के संदिग्ध प्रतीत होने पर उ0नि0 जैनेन्द्र सिंह राणा द्वारा मय हमराह का0 337 सोवर्धन सिंह के वाहन का पीछा किया तो डाट काली मंदिर टनल के पास वाहनों का अधिक आवागमन होने के कारण उक्त पिकअप वाहन की गति धीरे हो गयी अंधेरा होने के कारण कर्मचारी वाहन के नम्बर प्लेट को स्पष्ट नहीं पढ़ पाये। वाहन चालक को पुनः रोकने का इशारा किया गया व आवाज दी गयी किन्तु पिकअप चालक द्वारा उ0नि0 जैनेन्द्र राणा की मो0सा0 बुलेट को टक्कर मारकर मौके से भाग गया। जिससे दोनों कर्म0गण मोटर साईकिल से गिर गये। उ0नि0 जैनेन्द्र राणा को गम्भीर चोटें आने के कारण प्राईवेट वाहन की सहायता से चौकी पर लाया गया एवं सुपर जोनल मोबाईल के माध्यम से उ0नि0 कोमल सिंह रावत द्वारा उ0नि0 जैनेन्द्र राणा को वास्ते उपचार महंत इन्द्रेश अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बिहारीगढ़ को सूचित कर पिकअप वाहन की चैकिंग हेतु बताया गया। वाहन चालक उक्त द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर सरकारी कार्य में बाधा डालकर उ0नि0 जैनेन्द्र राणा को गम्भीर रुप से घायल करने व बैरियर व मो0साईकिल क्षतिग्रस्त किया गया। का0 337 सोवर्धन के बयान जुबानी के आधार पर दिनांक 02-04-18 को थाना क्लेमनटाऊन पर मु0अ0सं0-50/18 धारा-279/332/337/338/353/427 भा0द0वि0 बनाम वाहन पिकअप(चालक नाम पता अज्ञात)पंजीकृतकियागया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एव श्रीमान पुलिस अधीक्षक (अपराध) महोदय के निर्देशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एव क्षेत्राधिकारी नेहरूकालोनी महोदय के पर्यवेक्षण में थानाक्लेमेन्टाउन से टीम गठित कर उक्त घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिये गये। उक्त क्रम में मुखबिर मामूर कर बताया गया कि वाहन के बांये तरफ का शीशे के ऊपर रेनवाजर टूटा है तत्पश्चात मुखबिर खास की सूचना पर मोहन्ड चौकी से 500 मीटर पहले वाहन सं0-UK07CA-1301 पिकअप खड़ा मिला। जिसे चैक करने पर पाया गया कि पिकअप वाहन के बांये साईड का रेन वायजर टूटा था । विवेचना से उक्त वाहन के द्वारा ही घटना कारित करना पाया गया। जिसे चौकी आशारोड़ी पर लाकर खड़ा किया गया। विवेचना के दौरान वाहन स्वामी का पता किया जिसका नाम अरशद खान पुत्र अफजल खान निवासी ग्राम मोरोवाला थाना क्लेमनटाऊन देहरादून के नाम होना पाया एवं पुलिस टीम द्वारा तुरन्त अरशद खान के घर दबिश देकर पूछताछ हेतु थाने लाये एवं पूछताछ की पूछताछ के दौरान अरशद खाना द्वारा बताया गया कि साहब मुझे आप लोगों के माध्यम से ही पता चल रहा है कि मेरी गाड़ी मोहंड में पकड़ी गयी है जबकि मैनें रात को गाड़ी घर के बाहर खड़ी करी थी लेकिन अब यहां नहीं है मुझे लगता है कि मेरी गाड़ी चोरी हो गयी थी। विवेचक द्वारा अरशद खान के पूछताछ को विवेचना में लाकर दो बिन्दुओं पर जांच की गयी कि वाहन पकड़ें जाने पर वाहन स्वामी पुलिस को झूठे बयान दे रहा है एवं स्वयं बचना चाह रहा है। अथवा हो सकता है कि वाहन स्वामी की गाड़ी सचमुच चोरी हो गयी हो। विवेचक दवारा विवेचना की गयी वाहन स्वामी नें अपने बचाव में निम्न साक्ष्य दिये कि वाहन स्वामी की गाड़ी में रियल जूस दूनकैरी ट्रांसपोर्ट से 01-04-18 को लोड हुआ जिसे 02-04-18 को ऋषिकेश अनलोड होना था एवं ट्रांसपोर्ट एवं ऋषिकेश से भी इस बात की जानकारी की जा सकती है। जानकारी की गयी तथ्य सही पाये गये। वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि गाड़ी में ऋषिकेश का माल भरा था एवं गाडी का रुट ऋषिकेश की तरफ था न कि मोहंड की तरफ। तथ्य सही पाये गये वाहन स्वामी द्वारा अपना मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया गया जिसमें भी कोई संदिग्धता नहीं पायी। वाहन स्वामी के घर के पड़ोंस में सीसीटीवी लगे थे एवं सीसीटीवी फुटैज में पिकअप मोरोवाला से बलूनी स्कूल से होते हुये हरिद्वार बाईपास आईएसबीटी एवं आशारोड़ी की तरफ गयी जिसके आगे-2 एक नीले रंग की जैन गाड़ी चल रही पाया। उपरोक्त तथ्यों से वाहन स्वामी का यह कहना कि उसकी गाड़ी चोरी हुई तथ्य सही पाये एवं उसी दिन पटेलनगर से भी पिकअप बुलेरों चोरी होना पया गया जिस सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-145/18 धारा-379 भा0द0वि0 पंजीकृत है। तमाम साक्ष्यों के आधार पर यह पाया कि चोरों द्वारा मोरोवाला एवं पटेलनगर से गाड़ियां चोरी की गयी थी जिस पर पुलिस टीम ने वाहन स्वामी को संदिग्धता से बाहर किया एवं नये स्तर पर चोरों की तलाश में लग गये सीसीटीवी फुटैज के आधार पर एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर मालूमात हुआ कि मोरोवाला में राकिब उर्फ खांडू पुत्र नासिर निवासी बेहट सहारनपुर उ0प्र0 जो किराये पर रहता है ने उक्त दोनों गाड़िया चोरी करवाई है इस पर पुलिस दवारा मोरोवाला में दबिश दे कर राकिब उर्फ खांडू को दिनांक-06-04-18 को गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ पर राकिब ने बताया कि उसके साथी गालिब, सलमान, सादिक ने मिलकर गाडियां चोरी करी एवं पुलिस द्वारा रोकने पर टक्कर मारी गयी। पुलिस टीम द्वारा राकिब को साथ लेकर सहारनपुर दबिश दी गयी एवं सहारनपुर से सलमान को गिरफ्तार कियागया। जिसने बताया कि एक गाड़ी मोहंड पर छोड़ दी थी दूसरी गाड़ी कटवा दी है जो ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रक में रखी है सलमान के पास से मोरोवाला से चोरी पिकअप की आर0सी0 बरामद हुई एवं सलमान की निशांदेही पर ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर से पटेलनगर से सम्बन्धित पिकअप गाड़ी का इंजन चेसिस बाँडी सीट छत अन्य पार्टस बरामद किये गये। अभियुक्त सलमान एवं राकिब को गिरफ्तार कर थाना क्लेमनटाऊन लाया गया । माल लाकर दाखिल किया गया अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मुकदमें में गालिब, सादिक को वांछित किया गया है। अभियुक्तगण शातिर गौ तस्कर एवं वाहन चोर है सलमान के विरुध गौकशी के मुकदमें दर्ज है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*नामपताअभियुक्तगण*
1-राकिब उर्फ खांडू पुत्र निसार निवासी बेहट सहारनपुर उ0प्र0 हाँल पता- किरायेदार रहीशू मोरोवाला क्लेमनटाऊन उम्र- 25 वर्ष
(जाति मुस्लिम कुरैशी)
2-सलमान पुत्र मकबूल निवासी हुसैन बस्ती बेहट रोड थाना मण्डी सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 24 वर्ष (जाति मुस्लिम कुरैशी)
वांछित अभियुक्त
1-गालिब पुत्र गुलफाम निवासी बेहट सहारनपुर उ0प्र0
2-सादिक पुत्र नामालूम निवासी हलालपुर सहारनपुर उ0प्र0
3-एक अन्य नाम पता अज्ञात
*बरामदगी माल-*
1- पिकअप वाहन सं0- UK07CA-1301 जो दिनांक-01/02-04-18 की रात्री में मोहंड में छोड़ दिया था।
2- बुलेरो पिकअप वाहन सं0- UK07CA-9065 के इंजन, चेसिस, सीट व अन्य पार्टस
*पूछताछ अभियुक्तगण-* अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि पिछले माह राकिब के साथ मिलकर देहरादून से पिकअप चोर करने का प्लान बनाया गया एवं योजनानुसार दिनांक-01-04-18 को रात्री में गालिब, सलमान, सादिक व एक अन्य चारों लोग जैने गाड़ी से सहारनपुर से देहरादून आये एवं आईएसबीटी के पास उन्हें राकिब मिला जो पहले से देहरादून में रहता है राकिब ने पहले पटेलनगर की गाड़ी दिखायी एवं फिर सादिक ने गाड़ी पर फर्जा चाबी लगायी गाड़ी स्टार्ट हो गयी सादिक गाड़ी लेकर निकला आगे-आगे जैन गाड़ी से रैकी करते हुये गये एवं आर0टी0ओ0 चैकपोस्ट तक गाड़ी पास करायी करीब 03-00 बजे रात्री गाड़ी पास करायी फिर चारों जैन गाड़ी से वापस आये एवं मोरोवाला गये मोरोवाला से अरशद की गाड़ी चोरी करी जिसे सलमान ने चाबी लगाकर स्टार्ट किया एवं जैन गाड़ी आगे-आगे चलकर आशारोड़ी तक ले गये। जैन गाड़ी को चैकपोस्ट से पीछे लगा दिया पुलिस वाले वहां पर चैकिंग कर रहे थे सलमान ने पिकअप आगे निकाली पुलिस ने बैरियर डालकर रोकना चाहा सलमान ने बैरियर तोड़ दिया एवं उसके बाद दो पुलिस वाले गाड़ी का पीछे लगे डाट काली मंदिर पर सलमान ने अपना पिकअप से बुलेट को टक्कर मारी व भाग गया। लेकिन मोहंड के पास चैकिंग चल रही थी तो सलमान ने गाड़ी मोहंड पर ही छोड़ दी एवं पीछे से आ रही जैन में बैठकर सहारनपुर चले गये।

*आपराधिकइतिहास-*
राकिब
1- मु0अ0सं0-50/18 धारा- 279/332/337/338/353/427 भा0द0वि0 थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून
2- मु0अ0सं0-55/18 धारा- 379/411 भा0द0वि0 थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून
3- मु0अ0सं0-145/18 धारा-379/411 भा0द0वि0 थाना पटेलगनर जनपद देहरादून
4- मु0अ0सं0-296/17 धारा – 147/148/149/452/380 भादवि थाना बेहट उ0प्र0
5- मु0अ0स0 295/17 धारा 147/148/149/307/326/353/427/224/332 भादवि 7 क्रिमिनल एपाइमेंट ला के अन्तर्गत थाना बेहट उ0प्र में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमें अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर पुलिस अभिरक्षा से कैदी का भगाया गया।
6- पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके विरूध थाना विकासनगर, थाना पोंटा साहिब हि0प्र0 के विरूध अभियोग पंजीकृत है व अभियुक्त सलमान के विरूध भी जनपद सहारनपुर में कई अभियोग पंजीकृत है । जिनेक सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी 2-उ0नि0 अरूण त्यागी 3-उ0नि0 आशीष रावत 4-उ0नि0 कोमल रावत
5-हे0का0प्रो0 भूपेन्द्र प्रसाद 6-का0 1264 प्रदीप नौटियाल 7-का0 1704 सतीश कुमार8-का0 600 सुशील कुमार
9-का0 370 श्रीकान्त ध्यानी 10-का0 429 देवेन्द्र कुमार11-का0 1383 नरेन्द्र रावत

*एस0ओ0जी0 टीम-* उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, का0 प्रमोद, का0 आशीष शर्मा
विशेष- क्लेमनटाऊन में चोरी हुई पिकअप के वादी अरशद द्वारा पुलिस का विशेष आभार ब्यक्त किया गया क्योंकि अरशद ने पुलिस को चोरी की सूचना नहीं दी थी पुलिस टीम जब अरशद के घर गयी तब अरशद ने बताया कि उसकी गाड़ी चोरी हो गयी है जिस पर विश्वास करना एवं तथ्य झूठे लग रहे थे। लेकिन अरशद के तथ्यों पर भी गहनता से विवेचना की गयी एवं कुशल विवेचना से वाहन स्वामी अरशद निर्दोष साबित हुये. जिस पर अरशद ने उत्तराखण्ड पुलिस के कुशल कार्यशैली का आभार जताया एवं बताया कि ऐसे कार्यों से ही हम जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहता है।

*पुरूष्कारः* – उपरोक्त घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा अथक प्रयास व सुरागरसी पतारसी कर घटना का सफल अनावरण किया गया एवं उक्त अभियोगों में माल बरामद किया गया। जिसकी स्थानीय व्यक्तियो/ उच्च अधिकारियो द्वारा काफी प्रशंसा की गयी है। जिस पर *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2500/- रूपये नगद पुरूष्कार की घोषणा की गयी।*

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button