पुलिस ने किया अवैध नशे का तस्कर गिरफ्तार बड़ी कामयाबी
थाना राजपुर
आज दिनांक 15-02-18 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवम क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में चौकी जाखन पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप एक अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र श्री विनोद कुमार निवासी अनारवाला कैंट देहरादून को 19 ग्राम अवैध स्मैक सहित राजपुर रोड के पास अंतर्गत 8/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह होटलों में काम करता है और पैसे कमाने के लालच में बरेली से कम दाम में स्मैक लाकर देहरादून के युवाओं को बेचने लगा |
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, जिस पर जल्द कार्यवाही की गयी
1. दीपक कुमार पुन पुत्र श्री विनोद कुमार निवासी अनार वाला कैंट देहरादून उम्र 28 वर्ष
———————–…अभियुक्त द्वारा बरेली से स्मैक लाकर बेचना ।
*बरामदगी….
1. 19 ग्राम अवैध स्मैक मार्फिन। (कीमत करीब ₹ 50,000/-)
*अभियुक्त काआपराधिक इतिहास–*
1. मु0 अ0 सं0- 10 / 2013 धारा 457 ,380, 411 आईपीसी थाना कैंट जनपद देहरादून
2. मु0 अ0 सं0 217 /13 धारा 457 ,380, 411 आईपीसी थाना कैंट जनपद देहरादून !
पुलिस टीम
1- श्री अरविंद कुमार, थाना प्रभारी राजपुर।
2- उप निरीक्षक श्री उमेश कुमार, चौकी प्रभारी जाखन।
3- का0 राजेंद्र परमार ।
4- का0 नरेंद्र पुरी।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता व वीजय रावत देहरादून उत्तराखंड