FeaturedNational NewsUttarakhand News

भाजपा प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड वासियों को अपशब्द कहने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया पुतला दहन

UK / विकासनगर
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट

भाजपा प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड वासियों को अपशब्द कहने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया पुतला दहन

पछवादून विकासनगर 15 /07/ 2021 को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विकासनगर मे भाजपा के प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड वासियों को अपशब्द कहे जाने के विरोध में प्रदर्शन एवं पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया।

प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि पहले भाजपा के ही विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने देवभूमि और देव भूमि के लोगों का अपमान किया और अपशब्द कहे और उसके बाद

अब भाजपा प्रवक्ता द्वारा देवभूमि वासियों को ‘भीखमंगा” बोला गया। भारतीय जनता पार्टी की आदत सी बन गई है देव भूमि का अपमान करने की जबकि उत्तराखंड वासियों ने जो प्यार भाजपा को दिया वह भाजपा के हजम नहीं हो रहा है ।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि यदि भाजपा प्रवक्ता द्वारा सार्वजनिक रूप से उत्तराखंड वासियों से माफी नहीं मांगी गई तो आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करेगा
वर्ष 2014 के चुनाव में केंद्र में नरेंद्र मोदी जी सरकार बनने के बाद भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर है इन्होंने इंसान को इंसान समझना बंद कर दिया था लेकिन जब से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तब से सत्ताधारी भाजपा के अंदर उथल-पुथल पैदा हो गई है इनको पता चल गया है की दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी सूपड़ा साफ हो जाएगा।

आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में किए गए जनहित के कार्यों को लेकर उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल की उन्होंने बात की ।लेकिन भाजपा के पास तीन मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं रहा है प्रदर्शन करने वालों में संगठन मंत्री मनोज चौधरी ,आप नेता पूर्व आईजी अनंत राम चौहान, उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना,

दयाराम सिंह, डिंपल सिंह, एडवोकेट गुरमेल सिंह, कोषाध्यक्ष रामपाल चौहान, सचिव महेंद्र चौधरी ,सह सचिव गुमान सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष शालू ,सीमा पाल, मीनू पाल, सोमबाला, इंद्रेश कुमार ,जमशाद खान, वकास खान, आरुषि क्षेत्री,

कुणाल चौधरी, मोनिका गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, रमेश कुमार, राजा बाबूउदय टेलर, ओम प्रकाश, मनोज कुमार, उदय सिंह, विजय सिंह, ऋषभ कुमार, जुबीन कुमार, प्रदीप चौहान, समीर सिद्धकी, अविनाश नौटियाल, रोहित कुमार, रोहित मल्होत्रा, नरेंद्र सिंह राणा, नीरज पुंडीर, ओमवीर पुंडीर, शुभम प्रभात, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button