FeaturedNational NewsUttarakhand News
भाजपा प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड वासियों को अपशब्द कहने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया पुतला दहन

UK / विकासनगर
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट

UK / विकासनगर
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट
प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि पहले भाजपा के ही विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने देवभूमि और देव भूमि के लोगों का अपमान किया और अपशब्द कहे और उसके बाद
अब भाजपा प्रवक्ता द्वारा देवभूमि वासियों को ‘भीखमंगा” बोला गया। भारतीय जनता पार्टी की आदत सी बन गई है देव भूमि का अपमान करने की जबकि उत्तराखंड वासियों ने जो प्यार भाजपा को दिया वह भाजपा के हजम नहीं हो रहा है ।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि यदि भाजपा प्रवक्ता द्वारा सार्वजनिक रूप से उत्तराखंड वासियों से माफी नहीं मांगी गई तो आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करेगा
आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में किए गए जनहित के कार्यों को लेकर उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल की उन्होंने बात की ।लेकिन भाजपा के पास तीन मुख्यमंत्री बदलने के अलावा कोई काम नहीं रहा है प्रदर्शन करने वालों में संगठन मंत्री मनोज चौधरी ,आप नेता पूर्व आईजी अनंत राम चौहान, उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना,