FeaturedNational NewsUttarakhand News

वीर केसरीचंद की जन्मभूमि रामताल गार्डन से भाजपा नेत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया 2022 के चुनाव जीतने का मंत्र

UK/ चकराता

रिपोर्ट– पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन संवाददाता इलम सिंह चौहान

*वीर केसरीचंद की जन्मभूमि रामताल गार्डन से भाजपा नेत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया 2022 के चुनाव जीतने का मंत्र*

देहरादून जनपद की विधानसभा चकराता के वीर केसरी चंद की जन्मभूमि रामताल गार्डन भाजपा नेत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान के नेतृत्व में कालसी ब्लॉक प्रमुख मठौर सिंह की अध्यक्षता में खत सैली से कांग्रेस के मजबूत किले विधानसभा चकराता को फतह करने की मजबूती से शुरुआत कर दी है

मधु चौहान ने 2017 के विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से भाजपा कांग्रेस से पीछे रह गई थी इस बार वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरा। बता दें कि आज चकराता विधानसभा के विकास खण्ड कालसी के खत सैली के 25 गांव की बैठक भाजपा नेता मठौर सिंह ब्लॉक प्रमुख कालसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,। जिसमें 25 गांव के प्रत्येक गांव से एक अध्यक्ष चुना गया व उन सभी गांव से चुने गए अध्यक्षों द्वारा प्रताप सिंह ग्राम हयौ को खत का अध्यक्ष चुना गया ।

ब्लाक प्रमुख मठौर सिंह चौहान जी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाएं अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे यह हमारा संकल्प है, वही इस मौके पर भाजपा नेत्री मधु चौहान की उपस्थिति में ब्लाक प्रमुख मठौर सिंह चौहान की अगुवाई में खत सैली के 72 परिवारों ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा रीति- नीति मे विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा सरकार द्वारा विधान सभा चकराता में विकास कार्यों से प्रेरित होकर श्रीमती मधु चौहान जी पर भरोसा जताया है ।श्रीमती चौहान ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का नारा देकर सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया है ।कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित केशव राम, बलदेव सिंह तोमर ,शूरवीर सिंह तोमर ,अमर सिंह राणा , कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल , जयपाल सिंह ,जवाहर सिंह , बारु , परम सिंह , जगत सिंह , अर्जुन सिंह , रणवीर सिंह , युद्धवीर सिंह , संजीव, सम्मानित प्रधान व सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहे। ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button