FeaturedNirankari NewsUttarakhand News

वैश्विक आपदा कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के चलते संत निरंकारी मंडल ब्रांच विकासनगर द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर इलम सिंह चौहान विकासनगर देहरादून उत्तराखंड

वैश्विक आपदा कोरोनावायरस संकट के चलते जहां सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन जारी है लॉक डाउन के चलते दियाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों के संकट को देखते हुए जहां सरकार के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं इसी क्रम में सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज की कृपा से संत निरंकारी मिशन जहां अध्यात्मिक क्षेत्र मे मानवता की सेवा के लिए तत्पर है वही मानवता की सेवा में भी विगत कई वर्षों से ब्लड डोनेशन क्षेत्र में व राष्ट्रीय आपदाओं एवं अंतरराष्ट्रीय आपदाओं में भी बढ़-चढ़कर सेवा करता आया है इसी क्रम में निरंकारी मंडल द्वारा मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह जी ने जानकारी दी कि संत निरंकारी मंडल के जनरल सेक्रेटरी पी एस चीमा द्वारा उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को मानवता की सेवा के लिए पत्र लिखा जिसमें 41 संत निरंकारी सत्संग भवनो की सूची उनको दी। जिसमें पहल की गई यदि सरकार को आवश्यकता पड़ती है तो उत्तराखंड में क्वारंटाइन के लिए इन सत्संग भवनो का इस्तेमाल कर सकते हैं इस संकट की घड़ी में निरंकारी मंडल द्वारा ब्रांच विकासनगर लाइन जीवनगढ़ के मुखी महात्मा नरेंद्र कुमार राठौर के नेतृत्व में पुलिस चौकी क्षेत्र डाकपत्थर के चौकी प्रभारी मुकेश कुमार की उपस्थिति में जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर राहत सामग्री घर घर जाकर वितरित की
विकास नगर ब्रांच के संत निरंकारी मंडल ने जरूरतमंद परिवारों को दी विकास नगर के मेहूवाला, बाढ़वाला, दिनकर बिहार, बरोटीवाला मे उन परिवारों को सामग्री वितरित की गई जिनकी स्थिति दयनीय है जिनको फौरी तौर कुछ राहत सामग्री दी गई महात्मा नरेंद्र कुमार राठौर और चौकी प्रभारी डाकपत्थर, सब इंस्पेक्टर रतन सिंह बिष्ट , आर पी हिगँवाण, विनोद पठानिया, देवेंद्र तोमर आदि उपस्थित रहे बता दे कि जिनकी स्थिति दयनीय है उनको फौरी तौर पर 42 परिवारों  को चिन्हित कर राहत सामग्री दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button