FeaturedUttarakhand News

सहसपुर पुलिस का बड़ा कारनामा सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर इलम सिंह चौहान विकासनगर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर

दिनाँक 28.10.2018……पति -पत्नी द्वारा चलाये जा रहे देह व्यपार का भंडाफोड़ महिला सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार 02 पीड़िता मुक्त कराई ।*
———————————————
आज दिनांक 27/28 अक्टूबर 18 की रात्रि में *थानाध्यक्ष सहसपुर* को सूचना प्राप्त हुई कि थाना छेत्र के *राजारोड स्थिति एक घर को* हरियाणा के पति-पत्नी किराये पर लेकर वहां पर बाहर से लड़कियों को लाकर उनसे देह व्यपार का धंधा करा रहे है । इस सूचना से *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* को अवगत कराया गया जिस पर *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देश पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदया के पर्यवेक्षण एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर* के निकट निर्देशन में एन्टी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग एवम पुलिस टीम का संयुक्त रूप से गठन कर पुलिस टीम द्वारा उक्त घर पर दबिश दी गई तो उक्त घर पर दीपक नामक व्यक्ति अपनी पत्नी प्रिया के साथ उक्त किराये के मकान में *अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित कराते हुए पाए गए और इनके घर में अलग अलग कमरे से 03 ग्राहक अभियुक्त एवम 02 पीड़ित महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए जिस पर उक्त दोनो दम्पति सहित 05 अभियुक्तों को अन्तगत धारा 3/5/8 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवम 370 भादवि में गिरफ्तार किया गया।*

*उक्त में मुक्त कराई गई युवतियों में एक मूल रूप से मुरादाबाद की एवम दूसरी मूल रूप से सहारनपुर , उत्तर प्रदेश की होना पाई गई जिनसे पुछताछ की गई तो मुरादाबाद की युवती द्वारा बताया गया कि वह यहां सेलाकुई में 01 माह पहले फेक्ट्री में काम करने के लिए आई थी एवम सहारनपुर निवासी युवती द्वारा बताया गया कि वह लगभग 02 माह पहले सेलाकुई आई थी जहां यह दोनों दीपक के संपर्क में आ गई और दीपक द्वारा इनको अपने घर ले जाया गया और वहां पर अपनी पत्नी प्रिया से मिलवाया वहां पर और भी लड़किया थी जो दिल्ली , चंडीगढ़ आदि की रहने वाली थी फिर इन दोनों पति-पत्नी द्वारा इसको काम के बदले अच्छा पैसा देने का लालच दिया गया जिस पर यह लालच में आ गई लेकिन इन दोनों पति-पत्नी द्वारा काम के बदले पैसे नही दिए गए और जब इसने वापस जाने के लिए बोला तो उनको जबरदस्ती रोककर ये सब काम कराया और उसको पैसे भी नही दिए। बाकी लडकिया काम करके आती जाती रहना बताया। जिस पर बाद आवश्यक कार्यवाही उक्त पीड़िता को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। उक्त घर के स्वामी द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया है जिस पर मकान स्वामी के विरुद्ध भी पुलिस अधिनियम में विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

*नाम पता अभियुक्तगण….*
——————————
*1* . दीपक कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी मोहल्ला भटियानागर नियर फव्वरा चौक यमुनानगर थाना रामपुर जिला यमुनानगर , हरियाणा हाल किरायेदार क्रिश नेगी का मकान वायखाला राजा रोड थाना सहसपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष। *संचालक/दलाल* ।

*2* . प्रिया शर्मा पत्नी दीपक कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष। *संचालक/दलाल*

*3.* देवेश्वर नौटियाल पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्राम धारकोटी पटवारी व्रत पिपली थाना डुंडा जिला उत्तरकाशी हाल किरायेदार हरिपुर सेलाकुई थाना सहसपुर देहरादुन उम्र 34 वर्ष कंपनी *वर्कर/ ग्राहक* ।

*4* . परवेज अली पुत्र मोहमद अली निवासी ग्राम भाऊवाला थाना सहसपुर, देहरादुन उम्र 27 वर्ष *इलेक्ट्रॉनिक शॉप भाऊवाला/ ग्राहक।*

*5* . शहबान अली पुत्र जाहिद हसन निवासी ग्राम भाऊवाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष। *स्टूडेंट /ग्राहक।*

*पीड़िता जिनको मुक्त कराया गया.* ..
——————————————–
*1* . मोनिका (काल्पनिक नाम) निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र करीब 21वर्ष।

*2* . फातिमा (काल्पनिक नाम) सहारनपुर , उत्तर प्रदेश उम्र करीब 19 वर्ष।

*बरामदगी.* …
————-
*1* . नकदी ₹ 10 हजार 5 सौ 20 रुपये/-
*2* . गर्भ निरोधक गोलिया, शक्तिवर्धक कैप्सूल एवम अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं आदि।
*3* . चार मोबाइल फ़ोन।
*4* . दो मोटर साईकल।

*आपराधिक इतिहास* ….
—————————- अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम* ….
———————
*1* . नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष सहसपुर
*2* . उ0नि0 विनेश कुमार,
*3* . आरक्षी सुधीर , संदीप कुमार, म0 आरक्षी अर्चना, आस्था।

*4* . उ0नि0 तुलसीराम , आरक्षी मनवीर , सतीश , हरदीप ( *एन्टी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग टीम) ।*

….अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button