सेलाकुई पुलिस द्वारा ओवर लोड में दो डंम्पर सीज व०5 चालान व 05 डंफरो को यातायात नियमों के उल्लंघन में सयोजन शुल्क वसूला गया
सेलाकुई पुलिस द्वारा ओवर लोड मे दो डंम्पर सीज व05 चालान व 05 डंफरो को यातायात नियमो के उलंघन में संयोजन शुल्क वसूला गया
जनपद देहरादून के सेलाकुई थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना स्तर पर पुलिस उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर ओवरलोड वाहनों विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।
इसी क्रम में आज दिनाँक 05.03.2021 को पुलिस टीम द्वारा सेलाकुई NH पर चेकिंग कार्यवाही करते हुए 02डंम्परो को अवैध खनन ओवरलोड में सीज किया व 05 डंम्परो से यातायात नियमों के उल्लंघन में 4000 रुपये संयोजन वसुला गया एवं 03 वाहनो के ओवरलोड के चालान न्यायालय किये गये! थाना क्षेत्र मे अवैध खनन ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है!पुलिस टीम में उ0नि0 कृष्ण कुमार सिंह ,का0वीर सिंह, का0 चंद्रपाल शामिल रहे।