हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट कर रही है।जरूरत मन्दो की मदद।

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
देहरादून। आज 15 अप्रैल को कोई भी भूखा ना सोये
वीश्व व्यापी कोरोना कोविड 19 वायरस रूपी संकट से सुरक्षा हेतु लाॅकडाऊन के चलते गरीब जरूरत मंद लोगों को दैनिक भोजन हेतु समाज सेवी संस्था हाम्रॊ स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा राहत सामग्री वितरित करते हुए सबकी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढा़ये हैं।संस्था की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती कमला थापा के नेतृत्व में पूरी टीम विगत 29 मार्च से लगातार अनवरत जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सूखा राशन के पैकेट वितरित कर रही है ।संस्था द्वारा अब तक गढी़ डाकरा, नागनाथ, जैतनवाला,नया गाँव,मियाँ वाला,बंजारावाला, नैशविला रोड,ओल्ड सर्वे रोड सहित कईं क्षेत्रों के लगभग चार सौ जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री उनके घरों तक पहुँचाई जा चुकी है । संस्था द्वारा आगे भी इसी तरह गरीब,जरूरतमंद लोगों तक यथा संभव सहायता पहुँचाई जाती रहेगी।कमल थापा ने कहा कि इस संकट की घडी़ में हम सब को मिलजुल कर सभी जरूरतमंद परिवारों की सहायता करनी चाहिये ताकि कोई भी भूखा ना सोये इस जन सेवा में प्रदेश अध्यक्ष कमला थापा,मीडिया प्रभारी,प्रभा शाह,कविता क्षेत्री,मधु खनाल,विनिता क्षेत्री,पूनम गुरूंग,विनिता खत्री,माया पँवार,मनोज क्षेत्री,विकास,मधु क्षेत्री,भूमिका राई,देवमाया व संस्था के सभी सदस्य अपना श्रमदान सहयोग दे रहे हैं।