FeaturedNational NewsUttarakhand News

अन्तर्राज्यीय शहजाद गैंग का मुख्य सरगना शहजाद पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया

पुलिस के द्वारा हिन्दी मैगजीन के मिडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

*थाना बसंत विहार, देहरादून*

*अन्तर्राज्यीय शहजाद गैंग का मुख्य सरगना शहजाद वारंट बी पर तलब, पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर अवैध अस्लाह 06 जिन्दा कारतूस व ज्वैलरी बरामद,*

देहरादून शहर में विगत माह में विभिन्न थाना क्षेत्र के बन्द घरो में हुयी चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशन में शातिर नकबजन/चोरो की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बसंत विहार के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम गठित की गई थी, जिनके द्वारा पूर्व में दिनाँक 14/12/19 को शहजाद गैंग के 02 सदस्यों दानिश व समीम को अवैध असलाहों व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था, गैंग के मुख्य सरगना शहजाद गिरफ्तारी से बचने के डर से रुड़की उपकारागार में दिनांक 20/12/19 को अपनी जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। उक्त शातिर चोर को वारंट बी पर तलब कर पीसीआर लेकर बरामदगी की कार्यवाही करते हुए रुड़की से एक अवैध रिवॉल्वर 6 कारतूस व विभिन्न चोरियों का माल बरामद किया गया। अभियुक्त गणों का शातिर किस्म का गैंग है, जिनके विरूद्ध हरिद्वार, देहरादून में कई मुकदमे पंजीकृत है, अन्य राज्यो के मुकदमों की जानकारी की जा रही है।

*आपराधिक इतिहास-*

1-मु0अ0स0 142/19 धारा 380,454,411आईपीसी प्स बसंत बिहार
2-मु0 अ0स0 158/19 धारा 380,454,411आईपीसी थाना बसंत बिहार।
3-मु0अ0स0 485/19 धारा 380,457,411आईपीसी थाना पटेलनगर।
4-मु0अ0स0 188/10धारा 380,457,411आईपीसी थाना गंगनहर।
5-मु0अ0स0 172/14 धारा 25 आर्म्स एक्ट आईपीसी थाना कोतवाली रुड़की।
6-मु0अ0स0 1/20 धारा 2/3 गैंग्स्टर एक्ट थाना बसंत बिहार ।
7- मु0अ0स0 5/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बसंत बिहार ।

*बरामदगी का विवरण-*

1- एक अवैध रिवॉल्वर 32 बोरऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंडिया जिस पर नंबर F G80048NP मय 06 जिन्दा कारतूस।

(नोटः- बरामद रिवाल्वर के सम्बन्ध मे अभियुक्त द्वारा मु0नगर यूपी से चोरी करना बताया जिसके संबंध मे जानकारी की जा रही है।)

*विभिन्न चोरियों से सम्बन्धित बरामद माल-*

1-थाना बसंत विहार का मु0अ0सं0 158/19 धारा 457/380/411 IPC दि0घ0-21/11/19 वादी अवनीश कुमार शर्मा घटनास्थल इंजीनिर्यस एनक्लेव से सम्बन्धित बरामद माल*-
1- *एक सोने का कड़ा* ।

2- थाना बसंत विहार के मु0अ0सं0 142/19 धारा 380/454/411 IPC दि0घ0-03/11/19 वादी संजय कुमार अग्रवाल घटनास्थल-678 इन्द्रानगर से सम्बन्धित बरामद माल।

1-चांदी की 02 बड़ी मूर्ति गणेश जी व पार्वती जी की ।
2-चांदी के कुल 09 सिक्के
3- चांदी का बड़ा हार
4- चांदी के कड़े 02 जोड़ी चांदी के बिच्वे,
5- सफेद मोती की एक माला।

3- थाना पटेलनगर के मु0अ0सं0 485/19 धारा 454/380/411 IPC से सम्बन्धित बरामद माल।

1- *एक सोने की चेन*।

*पुलिस टीम-*

1- श्री नवनीत सिंह भण्डारी, SSI बसंत बिहार।
2- उ0नि0 पंकज महिपाल
3- का0 नरेन्द्र कुमार
4- का0 विमल चंद
5- का0 राजीव कुमार थाना बसंत बिहार देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button