FeaturedUttarakhand News

₹5000 का इनामी बदमाश पानीपत हरियाणा से पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।

एस0ओ0जी0 जनपद देहरादून*

*थाना विकासनगर एवं सहसपुर से वाछित एवं ईनामी (पॉच हजार रूपये) का अभियुक्त आनन्द सिंह ऊर्फ चच्चू पानीपन हरियाणा से गिरफ्तार* ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा विगत सप्ताह में आयोजित अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक क्राइम एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर को ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु शीघ्र ही एस0ओ0जी0 को ब्रीफ कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उच्चाधिकारीगणों ईनामी अपराधियों की सूची की समीक्षा कर थाना विकासनगर एवं थाना सहसपुर से वांछित चल रहे ₹ 5000/- के ईनामी आनन्द ऊर्फ चच्चू की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर एव एस0ओ0जी0 प्रभारी को उसके सम्भावित मसकनों पर सुरागरसी-पतारसी हेतु टीम भेज कर स्यवं भी तत्काल सम्भावित मसकनों पर रवाना होने के निर्देशित किया गया।
निर्देशानुसार दिनांक 07.07.2018 को अभियुक्त आनन्द ऊर्फ चच्चू के अस्थाई पते पर नि0 लिसाड थाना काधला जिला मुज्जफरनगर में दबिश दी गयी परन्तु आस पास के लोगों से पता चला कि काफी वर्षो से यहॉ पर नहीं रह रहा है उसका पूरा परिवार भाई -भतीजे भी लिसाड़ गॉव छोड़कर चले गये हैं। तत्पश्चात सुरागरसी पतारसी की गयी तो पता चला कि इसके कुछ परिचित दौलतपुर, मंशूरपुर (जिला मुज्जफरनगर) में रहते हैं। उपरोक्त बताये स्थान पर एस0ओ0जी0 की टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी की गयी तथा मुखबिर खास मामूर किये गये तो मुखबिर खास ने बताया की अभी कुछ दिन पहले आनन्द अपने रिस्तेदारी में मंशूरपुर आया था परन्तु उसने अपना ठिकाना किसी को नहीं बताया। उसके साथ कोई एक और व्यक्ति था, जिसकी बोली भाषा हरियाणा की लग रही थी। दिनांक 08.07.2018 को एस0ओ0जी0 टीम सुरागरसी पतारसी एवं डेटा डम्प से सर्विलांस के आधार पर निगरानी कर जिला- जिन्द, हरियाणा पहुॅची। एस0ओ0जी0 द्वारा दिनांक 08.07.2018 को हरियाणा जिन्द में लगातार सुरागरसी पतारसी की गयी तथा मुखबिर खास मामूर किये गये ।

दिनांक 09.07.2018 को प्रातः काल से ही अभियुक्त की सुरागरसी पतारसी में एस0ओ0जी0 टीम मामूर रही। तभी मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि जिस मुल्जिम की तलाश आप काफी दिनों से कर रहे हो वह इस समय भोलाचौक गीता कालोनी पानीपत में खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आनन्द सिंह ऊर्फ चच्चू को गीता कालोनी भोला चौक पानीपत से गिरफ्तार किया गया। जिसे गिरफ्तार कर थाना विकासनगर में लाकर वैधानिक नियमानुसार थाने में दाखिल किया गया। जिसे आज दिनांक 10.07.2018 को श्रीमान सक्षम न्यायालय में पेश किया जायेगा
घटना का विवरणः-
वॉछित अभियुक्त से सम्बन्धित घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.10.2009 को थाना विकासनगर में वादी श्री ओ0पी0 सिंघल की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत हुआ था कि अभियुक्त गणों द्वारा वादी को बन्दी बनाकर उसके घर से लाखों की नकदी एवं लाखों के जेवरात की लूट कर दी थी। दिनांक 05.03.2010 को दीपक पुत्र नरेन्द्र नि0 लिसाड थाना काधला जिला मुज्जफनगर को थाना सहसपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था। तथा अभियुक्त अनिल ऊर्फ मंसूब ऊर्फ पहलवान ने न्यायालय में आत्मसर्म्पण कर लिया था। परन्तु मनोज ऊर्फ काला आनन्द ऊर्फ चच्चू 2009 से लगातार वॉछित चल रहे हैं। उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये गये परन्तु उक्त अभियुक्तगण अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाये थे। गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिनांक 16.06.2010 को 2500/- रूपये का ईमान घोषित किया गया तथा दि0 05/10/18 को को 5000/- रूपये का ईमान घोषित किया गया।
*अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 289/09 धारा 392/411 भादवि थाना विकासनगर।
2. मु0अ0सं0 45/10 धारा 307 भादवि थाना सहसपुर।
अभियुक्तगणों का सरगना मंसूर ऊर्फ पहलवान थाना सदर मेरठ से 50,000 का ईनामी था। जिसका एन्काउन्टर मेरठ पुलिस द्वारा 2017 में कर दिया गया था।

*गिरफ्तारी टीमः-*

1- श्री एस0एस0 नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
2- पी0डी0 भटट्, प्रभारी एस0ओजी0
3- उप निरीक्षक रतन सिह, थाना विकासनगर
4-का0 1196 ना0पु0 अमित एस0ओ0जी0
5-का0 1130 ना0पु0 पंकज एस0ओ0जी0
6-का0 चालक विपिन एस0ओ0जी0
7-का0 685 ना0पु0 प्रमोद पवांर एस0ओ0जी0
8-का0 677 ना0पु0 आशीष शर्मा एस0ओ0जी0
9- कान्स0 मुकेश भटट थाना विकासनगर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button