FeaturedUttarakhand News

8 दोपहिया वाहन व मास्टर चाबी सहित शातिर चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी पुलिस की

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।

थाना सहसपुर

*शातिर वाहन चोर चोरी के 08(आठ) दुपहिया वाहन एवम मास्टर चाबी सहित गिरफ्तार।*
———————————————
विगत कुछ माह से पछवादून में बढ़ रही दुपहिया वाहनों की चोरी के संबंध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा संज्ञान लेते हुए वाहन चोरी पर अंकुश लगाते हुए पूर्व में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिनके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए चोरी गए वाहनों के स्थानों को चिन्हित करते हुए घटनास्थल के आस पास एवम मार्गो पर लगे सीसीटीव फुटेज का गहनता से अध्धयन किया गया जिसके फलस्वरूप आज दिनाँक 18 अप्रैल 18 को उक्त वाहन चोरियों में संलिप्त शातिर चोर को विभिन्न स्थानों से चोरी किये गए 08 दुपहिया वाहनों सहित जस्सोवाला पुल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

उल्लेखनीय है कि उक्त पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनाँक 18 अप्रैल 18 को जस्सोवाला पुल पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि एक व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटर साईकल सुपर स्प्लेंडर पर सवार होकर लाँघा रोड से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे शक के आधार पर पकड़ कर वाहन के संबंध में जानकारी की गई तक कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सका जिसपर सख्ती से पुछताछ करने पर उक्त मोटर साईकल दिनाँक 16 अप्रैल 18 को दोपहर में धर्मावाला चौक से चोरी करने की बात स्वीकार की गई। उक्त मोटर साईकल की चोरी के संबंध में दिनाँक 16 अप्रैल 18 को वादी श्री सोहन कुमार पुत्र चमन कुमार निवासी ग्राम टिप्परपुर थाना सहसपुर देहरादुन ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
अभियुक्त से और अधिक गहनता से पुछताछ करने पर बताया कि वह नशे का आदि है और छोटा मोटा राजमिस्त्री का काम करना बताते हुए अपने नशे की लत को पूरा न करने के कारण छोटी मोटी चोरी करने लगा लेकिन जब उससे भी पूरा नही हुआ तो इसके द्वारा मास्टर चाबी तैयार की गई और थाना सहसपुर एवम विकासनगर में लगने वाली पीठ बाजार एवम भीड़ भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित कर मास्टर चाबी के द्वारा विभिन्न तिथियों एवम स्थानों से लगभग 08 वाहन चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए शेष 09 वाहन अभियुक्त द्वारा जंगल मे छुपाना बताया और बताया कि वह उक्त दुपहिया वाहनों को चोरी कर घने जंगल मे छुपा देता था और आज भी यह उक्त वाहन को छुपाने के लिए ले जा रहा था और वाहनों की नंबर प्लेट उतार कर फैक देना बताया ताकि कोई पकड़ न सके और इन सब को मौका देखकर सहारनपुर में अच्छे दाम पर बेचने की फिराक में था । अभियुक्त द्वारा अपनी निशानदेही पर जस्सोवाला खैर के जंगल से शेष 07 वाहनों को भी बरामद कराये गए।

*नाम पता अभियुक्त* ….
————————-
*1.* शाजिद पुत्र ईनाम निवासी ग्राम बरोटीवाला थाना विकासनगर देहरादून उम्र 21 वर्ष।

*अपराध का तरीका…* .
……………………
भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाकर मास्टर चाबी के द्वारा दुपहिया वाहन स्टार्ट कर ले जाना।

*बरामदगी..* *आठ (08) दुपहिया वाहन*
————————-

*01* . *सुपर स्प्लेंडर चेसिस न.* MBLJA05EG10470
इंजन न. JA05EBC9D10520
मु0अ0स0 177 /18 धारा 379/411 भादवि थाना सहसपुर से संबंधित।

*02. प्लेटिना चेसिस न.* MD2A18AZ4EPH50137
*इंजन न.* DZZPEH29681

*03. अपाचे सफेद रंग चेसिस न.* MD634KE66A2K31512
इंजन न. OE6KA2054086

*04* . *एक्टिवा ग्रे रंग चेसिस न.* ME4JF501AD8829797
इंजन न. JF50E80029671

*05* *सुपर स्प्लेंडर चेसिस न.* MBLJA05EME9L04408
इंजन न. JA05ECE9L04399

*06. पल्सर 150 चेसिस न.* MD2A11CZ2ECC18686
इंजन न. DHZCEC97559

*O7. हीरो स्प्लेंडर चेसिस न.* 4F16F25913
इंजन न. Q4F15E26599

*_08. सुपर स्प्लेंडर चेसिस न.*_ 06CACF06688
इंजन न. 06CACE08615

*मास्टर चाबी* —– *05* (पांच)

*नोट…वाहनों के इंजन/चेसिस नंबर के आधार पर उनके स्वामियों के संबंध में जानकारी की जा रही है।*

*आपराधिक इतिहास….* .
————————– अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीम…..*
—————–
*1* . नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष सहसपुर
*2* . उ0नि0 रंजीत खनेड़ा चौकी प्रभारी धर्मावाला , उ0नि0 दीपक कुमार
*3* . आरक्षी अजय कुमार, नवीन कोहली , सुधीर , इजलाल, प्रवीण।

…अभियुक्त को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button