FeaturedUttarakhand News

8 शातिर महिलाएं शराब तस्करी में मय माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार शरीर के अंदर जेब नुमा बैग बनाकर करती थी शराब की तस्करी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

कोतवाली ऋषिकेश

दिनांक 5 नवंबर 2018*

*आठ (8) शातिर महिलाएं शराब तस्करी में मय माल के गिरफ्तार (शरीर के अंदर जेब नुमा बैग बनाकर उसमें छुपाकर करती हैं शराब तस्करी*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जनपद देहरादून में शराब तस्करी एवं नशा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात महोदया व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में *नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत तीन अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ऋषिकेश पुलिस को काफी सफलता प्राप्त हुई है*
उपरोक्त अभियान के अंतर्गत
कल रात *पुलिस टीम के द्वारा पुरानी चुंगी के पास से 8 शातिर महिला तस्कर मय देसी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है*।
पकड़ी गई महिलाएं एवं माल का विवरण निम्नवत है।

1- *सुकुमारी पत्नी स्वर्गीय माजे साहनी निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश*

*बरामदगी~*
*40 पव्वे देसी शराब जाफरान*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

2- *ममता पत्नी स्वर्गीय संजय सैनी निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश*

*बरामदगी~*
*40 पव्वे देसी शराब जाफरान*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

3- *शारदा पत्नी नंद किशन साहनी निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश*

*बरामदगी~*
*40 पव्वे देसी शराब जाफरान*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

4- *अनीता पत्नी भग्गू साहनी निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश*

*बरामदगी~*
*40 पव्वे देसी शराब जाफरान*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

5- *सुनैना पत्नी स्वर्गीय दया राम निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश*

*बरामदगी~*
*40 पव्वे देसी शराब जाफरान*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

6- *चानू पत्नी मनोज दास निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश*

*बरामदगी~*
*40 पव्वे देसी शराब जाफरान*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

7- *गुजरी देवी पत्नी पाती लाल निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश*

*बरामदगी~*
*40 पव्वे देसी शराब जाफरान*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

8- *इंदु देवी पत्नी रामजी महतो निवासी झुग्गी बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश*

*बरामदगी~*
*40 पव्वे देसी शराब जाफरान*
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

*कुल बरामदगी- 320 पव्वे देसी शराब जाफरान*

*कीमत लगभग- 48000/-रूपये*

“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

*शराब तस्करी करने का तरीका-*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
उक्त सभी महिलाएं बहुत समय से शराब तस्करी में संलिप्त हैं , *इनके द्वारा समूह में होकर बड़ी गाड़ियों से किसी बीमार व्यक्ति को देखने का बहाना बनाकर लिफ्ट मांगी जाती है। इनके द्वारा शराब के छोटे-छोटे पव्वो को अपने शरीर के अंदर जेब नुमा बैग बनाकर उस में छुपा कर तथा बाहर से शॉल इत्यादि ओढ़ कर तस्करी की जाती है।*
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””

* उपरोक्त सभी महिलाएं शातिर किस्म की शराब तस्कर है। इनके द्वारा अलग-अलग शराब के ठेकों से सस्ती मात्रा में शराब लाकर मध्य निषेध क्षेत्र में महंगे दामों में बेचा जाता है। *इन सभी के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश, रायवाला एवं रानीपोखरी में शराब तस्करी के कई मुकदमा पंजीकृत हैं।*

उपरोक्त सभी महिला शराब तस्करों के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त महिला तस्करों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button