FeaturedUttarakhand News

आम आदर्मी पार्टी लंढौर छावनी परिषद सहित प्रदेश के सभी छावनी परिषदों पर चुनाव लड़ेगी।

आम आदर्मी पार्टी लंढौर छावनी परिषद सहित प्रदेश के सभी छावनी परिषदों पर चुनाव लड़ेगी।

मसूरी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि भारत सरकार रक्षा मंत्रालय ने देश के 57 छावनी परिषदों में तीन साल के लंबे अंतराल के बाद चुनाव की घोषणा कर दी है जिसके तहत उत्तराखंड के सभी नौ छावनी परिषदों में आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है जिसके तहत मसूरी स्थित लंढौर छावनी परिषद में भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


मसूरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि केंद्र सरकार के छावनी परिषदों के 30 अपै्रल को चुनाव की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी नौ छावनी परिषदों में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। मसूरी में लंढौर छावनी परिषद के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद सभी सभासदों की सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है व कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी करने का आहवान किया गया हैं व मतदाताओं से संपर्क करने को कहा गया है। इसके साथ ही प्रदेश की सभी छावनी परिषदों लंढौर, गढ़ी, क्लेमनटाउन, लैंसडॉन, अल्मोड़ा, चकराता, रूड़की, रानीखेत, नैनीताल में चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे पार्टी चुनाव निशान पर चुनाव लड़े क्यों कि अब पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है लेकिन जहां तकनीकि दिक्कत है वहां निर्दलीय चुनाव लड़े। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में नगर निकायों के चुनाव होने है ऐसे में पार्टी प्रदेश के सभी नब्बे निकायों में भी चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी मसूरी के शहर अध्यक्ष अंकुर सैनी ने कहा कि प्रदेश के संयोजक जोत सिंह बिष्ट के साथ छावनी परिषद लंढौर के चुनाव पर चर्चा की गई व निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही छावनी परिषद के चुनाव में पार्टी भागीदारी करेगी इसके लिए एक समिति बनाई गई है जो शीघ्र प्रत्याशियों की सूची तय कर प्रदेश नेतृत्व को भेजेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आजाद अली, आम आदमी पार्टी मसूरी विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्रपाल सिंह, सुदेश सैनी,विजय लक्ष्मी, नफीस बानो, अंजली, नरेश, शारिक, हरपाल खत्री, इलियास हुसैन, विश्वेश्वर, सुमित दयाल, पंकज पंत, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button