मसूरी। जिलास्तरीय उप कनिष्ठ वर्ग में अंडर 14 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल ने खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता जिला स्तरीय बास्केटबाल संघ द्वारा विभिन्न वर्गों में दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई थी। जिला स्तरीय अंडर 14 बास्केट बॉल में गुरू नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल ने फाइनल मुकाबले में द एशियन स्कूल को 33- 12 से हराकर कर ट्राफी पर कब्जा किया। इससे पूर्व गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल ने डीडस एम स्कूल देहरादून को 50-10 से सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था। गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल के विद्यार्थी मोहम्मद मिराज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पदक प्रदान किया गया। जिसने फाइनल में 17 अंक बनाए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी व प्रशासनिक अधिकारी सुनील बख्शी ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर संघ के महासचिव शैलजा असवाल, हरविंदर सिंह सोढी व अन्य विद्यालयों के खेल शिक्षक उपस्थित रहे।