FeaturedUttarakhand News

एसडीएम ने आईडीएच कूडा सेंटर पहुच पालिका अधिकारियों को कूडा न उठाये जाने पर फटकार लगाई।

एसडीएम ने आईडीएच कूडा सेंटर पहुच पालिका अधिकारियों को कूडा न उठाये जाने पर फटकार लगाई।

मसूरी। टिहरी बाई पास रोड एनएच 707ए पर आईडीएच के समीप नगर पालिका कूड़ा डंपिंग जोन की दुर्गंध से परेशान निवासियों ने एसडीएम कार्यालय पर जाकर ज्ञापन दिया। जिस पर एसडीएम नंदन कुमार ने स्वयं आईडीएच जाकर पालिका के अधिकारियों व सभासद गीता कुमाई के साथ निरीक्षण किया व अधिकारियों को फटकार लगाई।


आईडीएच में नगर पालिका का कूडा डंपिग जोन है जहां शहर का कूडा जमा होता है व वहां से सेग्रीगेशन कर यहां से ट्रकों में निस्तारण के लिए ले जाया जाता है। लेकिन नगर पालिका की लापरवाही के कारण स्थानीय जनता के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। विगत दिनों से लगातार शिकायतें आने के बाद सभासद गीता कुमाई ने क्षेत्र का निरीक्षण किया व इस संबंध में एसडीएम सहित नौ विभागों को ज्ञापन दिया। जिसमें इस समस्या का निस्तारण करने व क्षेत्र की जनता को हो रही असुविधा को दूर करने की मांग की। जिस पर एसडीएम नंदन कुमार से मौके पर गये व पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजवीर सिंह को मौके पर बुलाया व फटकार लगाई व तत्काल वहां से कूडा हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम ने कहाकि यहां पर नगर पालिका का कूडा एकत्र करने का सेंटर है लेकिन विगत दिनों कांवड़ यात्रा के कारण कूडे का निस्तारण नहीं किया जा सका लेकिन अब लगातार कूड़ा उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब निर्देश दिए गये कि एक दिन से अधिक समय का कूडा एकत्र न हो ताकि स्थानीय नागरिकों को परेशानी न हो। वहीं देखा गया कि सफाई कर्मचारियों को आवश्यक उपकरण भी नहीं दिए गये है। उन्होंने यह भी कहाकि पालिका ने अवगत कराया कि शीध्र ही आगामी दो माह में मेथलिन प्लाट का कार्य पूरा कर लिया जायेगा जिस पर यहां कूडे का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह जनता के स्वास्थ्य से जुडा मामला है व न्यू सेंट है इसके लिए चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसा न हो इस पर पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी। पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहाकि एसडीएम को ज्ञापन दिया व इसमें नौ विभागों को शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि अगर किसी के घर के आगे कूडा होता है तो बुरा लगता है यहंा तो पूरे शहर का कूडा एकत्र किया जाता है यह पालिका की घोर लापरवाही है। जहां तक यहंा पर मैथालिन प्लाट लगाने की बात कर रहे हैं वहंा पर भी तीन परिवार रह रहे हैं। ऐसे में पालिका के कार्य पर सवाल उठते हैं। यह लोगों की जान के साथ खिलवाड है। अब कहा जा रहा है कि यहां पर कूडा एकत्र नहीं होगा लगातार कूडा उठेगा। अगर एमआरएफ सेंटर बना रहे है लेकिन रिहायशी इलाके में ऐसा किया जाना ठीक नहीं है। एसडीएम ने कैमरा लगाने की बात भी कही। नगर पालिका अधिशासी ेअधिकारी राजेश नैथानी ने कहाकि यहां पर पालिका का एमआरएफ सेंटर बनाया जा रहा है वहीं मैथलिन प्लाट का कार्य चल रहा है जो दो माह में पूरा किया जायेगा। इसके बाद कोई परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर कीन के प्रबंधक अशोक कुमार, सहित स्थानी निवासी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button