National NewsUttarakhand News

अंतर राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर चोर चोरी की चार मोटरसाइकिल अवैध हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी पुलिस की

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

*चौकी सेलाकुई थाना सहसपुर* ।
*दिनाँक 05.05.2019*
====================
*अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 02 शातिर चोर गिरफ्तार चोरी की 04 मोटर साईकिल,01अदद तमंचा मय जिंदा कारतूस,01अदद खुंखरी बरामद।*
====================
पछुवा दून क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में विगत 03 माह में हुई मोटर साईकिल चोरी की वारदात के दृष्टिगत पीड़ित शिकायतकर्ताओ की तहरीर पर अलग अलग घटना क्रम के आधार पर मुकदमे पंजीकृत करते हुए वाहन चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद देहरादून के निर्देशन में थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर पर अलग अलग टीमें सत्यापन/सर्विलांस /सीसीटीवी फुटेज प्राप्ति व पतारसी सुरागरसी हेतु संयुक्त टीम नियुक्त की गई थी । टीम द्वारा विगत 02 माह में जनपद देहरादून के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई बुलेट, मोटर साइकिल चोरी का समस्त डाटा सीसीटीवी फुटेज/सर्विलांस के माध्यम से संकलित किया गया तो लाभप्रद जानकारी प्राप्त हुई कि समस्त मोटर साईकिल की चोरी किसी एक ही शातिर गैंग द्वारा की जा रही है। उक्त गैंग का पीछा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया गया तो प्रत्येक चोरी हुआ वाहन खटीमा, बनबसा, टनकपुर होते हुए नेपाल की तरफ जाती दिखाई दी। उक्त गैंग के संदर्भ में और लाभ प्रद जानकारी की गई तो वाहन चोर गैंग द्वारा दिल्ली, हिमाचल व उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले से कई नई बुलेट व मोटरसाईकिल भी चोरी की गई जिन्हें वाहन चोर गैंग द्वारा नेपाल ले जाकर बेच दी गई । *दिनांक 04.05.19 को वाहन चोर गिरोह के कुछ सदस्यों के थाना सहसपुर क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त होने पर सघन चेकिंग अभियान देहात क्षेत्र में चलाया गया* तो दौराने चेकिंग अभियुक्त *बलवीर गुलेरिया व उसके साथी दीपक राई को चौकी सेलाकुई क्षेत्र से एक अवैध देसी तमंचा व 02 जिंदा कारतूस व एक अदद खुखरी के साथ* सेलाकुई क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर चार अन्य मोटरसाइकिल लक्ष्मीपुर के जंगल से बरामद की गई। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके गैंग के सदस्यों द्वारा विगत 6 माह के अंदर *दिल्ली के मुनेरका, वसंतकुंज, यूपी के सहारनपुर, हिमाचल के सोलन व सिरमौर जिले से एवं जनपद देहरादून के थाना विकासनगर, प्रेमनगर से मोटरसाइकिल व बुलेट चोरी की गई, इसके अतिरिक्त थाना सहसपुर के चौकी सेलाकुई क्षेत्राअंतर्गत दिनांक 9.2.19 की रात्रि राजा रोड शिवालिक हॉस्टल के बाहर से एक रॉयल इनफील्ड थंडरबर्ड बुलेट uk 07DK 5436, बुलेट क्लासिक uk08 AN 1611, व अपाचे 220 बिना नंबर सफेद रंग को चोरी कर नेपाल ले जाकर बेच दी* वाहन चोरी के संदर्भ में उक्त जनपदों के थानों से संपर्क कर पुष्टि भी की गई।अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्तगणों द्वारा बसो से सवार होकर विभिन्न शहरों में घूम कर नई बुलेट, मोटरसाईकिल चोरी कर गरीब तबके के लडको को बहाने से बुलाकर बनबसा, टनकपुर के रास्ते नेपाल ले जाकर वाहनों को बेच देना।

*नाम पता अभियुक्तः-*
बलवीर गुलेरिया पुत्र परमानन्द गुलेरिया नि0 ग्राम लक्ष्मीपुर लांघा रोड, थाना सहसपुर हाल पता मोरीफाटा थाना गजरौला जिला कंचनपुरा, नेपाल, उम्र 37 वर्ष

2- दीपक राई पुत्र चन्द्र बहादुर राई नि ग्राम नेमची सेलगु थाना नामची जिला सिक्किम, उम्र34 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण-*
1- एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस अभियुक्त बलवीर से बरामद।

2- एक अदद खुखरी अभियुक्त दीपक से बरामद।

3- वाहन संख्या Uk07DJ 7930 सुपर स्पेलेंडर चौकी सेलाकुई मु0अ0स0-152/19 धारा 379/411 आईपीसी।

4-UK07 AT 4613 palsar 220 रंग पर्पल।

5- uk 07 q 0124 पल्सर 150 रंग काला
6- बिना नंबर सुजुकी fz बाइक इंजन नंबर BGAI 434841 चेसिस न0 MB 8NG4BAHH4322280 रंग लाल ।

*वांछित अभियुक्त*

मनोज राई उर्फ मैक्स उर्फ मन्नू पुत्र योगराज नि0 ग्राम भूटोल हवलदार पुर जिला आंचल नेपाल हाल पता मुनेरका बसंत कुज दिल्ली के संदर्भ में जानकारी की गई तो अभियुक्त *मनोज अधिकारी दिनांक 28.4.19 को थाना किशन साउथ दिल्ली के मु0अ0स0 165/19 धारा 380/454/411आईपीसी के अपराध मे गिरफ्तार किया गया जो वर्तमान में तिहाड़ जेल दिल्ली* में बंद होना मालूमात हुआ अभियुक्त मनोज को वारंट बी पर लेकर बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।

*आपराधिक इतिहास*
अभियुक्त गणों आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई अभियुक्त बलवीर के विरुद्ध थाना सहसपुर थाना विकासनगर थाना नाहन पर मुकदमा पंजीकृत होने पाए गए व अभियुक्त दीपक के विरुद्ध थाना वसंत कुंज दिल्ली में मु0अ0स0 36950/18 धारा 379/411आईपीसी बनाम दीपक आदि पंजीकृत हैं अन्य जनपदों में दर्ज अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।

*पुलिस टीमः*
1-थानाध्यक्ष विजय सिंह थाना सहसपुर।
2-उ0नि0 रणजीत खनेडा चौकी प्रभारी धर्मावाला ।
3- उ0नि0 नवनीत भण्डारी चौकी प्रभारी सेलाकुई।
4- उ 0नि0 कविंद्र राणा चौकी प्रभारी सभावाला।
5- उ0 नि 0 नवल किशोर गुप्ता ।
6-का0 जितेंद्र sog देहात 7-का0मनोज कुमार
8-का0प्रवीण कुमार
9- का0सुधीर कुमार
10-का0कैलाश डोभाल
11-का0 संजीत थाना सहसपुर देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button