FeaturedUttarakhand News
अवैध खोकरी के साथ पुलिस ने अभियुक्त किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र सुरेन्द्र दत्त जोशी व गजमफर खान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड।
आज दिनांक 25 जून 2018 को पुलिस चौकी डाक पत्थर द्वारा चेकिंग के दौरान LINE जीवनगढ़ गौरी शंकर मंदिर के पास से एक अभियुक्त Arpan अरोड़ा पुत्र जगदीश अरोड़ा निवासी मकान नंबर 58 सरस्वती विहार डाकपत्थर विकासनगर देहरादून को एक अवैध खुकरी के साथ समय 10:30 ए एम पर गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग कायम कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार देहरादून भेज दिया गया है पकड़ा गया व्यक्ति नशे का आदी है किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक शमशेर अली चौकी प्रभारी डाकपत्थर