FeaturedUttarakhand News
नगर पंचायत लमगांव के द्वारा सप्ताहिक स्वच्छता कार्यक्रम अभियान चलाया गया


तथा श्री शहीद विजेंद्र सिंह चौहान के स्मारक में राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पवार के द्वारा समस्त व्यापारियों को नगर पंचायत के कर्मचारियों तथा पुलिस थाना के यशो सहित पुलिसकर्मियों क्षेत्र के जागरूक बुद्धि जीबी नागरिकों को शपथ दिलाई गई तथा सभी सम्मानित लोगों ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत अपने आप को संकल्पितकरते हुए शपथ ग्रहण मेभाग लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पवार ने लोगों को मन की सफाई तन की सफाई और घर की सफाई में लोगों का मार्ग दर्शन कियातथा श्री युद्धविर सिंह राणाजीने समस्त व्यापारियों को आवाहन करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सब का आभार प्रकट किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पांडे जी ने भी आम जनमानस को स्वच्छता के बारे में बताया नगर पंचायत के यूओ श्री रौतेला जी ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया इसी कार्यक्रम में डॉक्टर जगदीश सिंह रावत उपाध्यक्ष व्यापार मंडल सौरव सिंह रावत सभासद लमगांव रमेश रावत वरिष्ठ व्यापारी चतर सिंह चौहान पूर्व सैनिक समीर चंद रमोला पूर्व सैनिक राजवीर रागढ़ देव सिंह रावत बिरेंद्र पवार जय वीर बिष्ट समस्त व्यापारी गण लमगांव पुलिस थाना के यशो बहुगुणाजी चौहान सफाई कर्मचारी नगर पंचायत के कर्मचारी गण बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और इसका समापन तहसील मुख्यालय कल 18/6 2023 को समापन होगा यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भरोसी रागढ़ के प्रतिनिधि के रुप में रोशन रागंडजुनेआप सभी को अवगत कराया और सभी महानुभावों से प्रार्थना है कि आप इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की कृपा करें