FeaturedUttarakhand News

अवैध चरस के साथ नशा तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर सुरेंद्र दत्त जोशी व इलम सिंह चौहान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड

थाना कालसी

एक नशा तस्कर अवैध चरस के साथ गिरफ्तार।*
———————————————
दिनांक 18-09-18 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया* एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में *थाना कालसी* पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप एक व्यक्ति *सुरेश कुमार शर्मा * को अवैध *चरस* सहित * *पशु प्रजनन प्रशिक्षण केंद्र डेयरी फार्म कोटी रोड़ बहद ग्राम व्यास भूड़** से धारा 8/20 NDPS Act में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि वह खेतीबाड़ी करता है तथा अपने खेत मे और आसपास उगे हुए भांग के पौधौ से चरस तैयार कर लेता है । उसने यह भी बताया कि वह थोड़ी मात्रा में चरस को अपने गांव के आसपास ही बेच लेता है। इस बार अधिक पेसो के लालच में चरस तैयार करके विकासनगर, कालसी एव आसपास क्षेत्र में पढ़ने वाले स्टूडेंट आदि को मोटे दाम में चरस बेचना सोचकर आना बताया।

*नाम पता अभियुक्त*
——————————
*1* . सुरेश कुमार शर्मा पुत्र अमर सिंह शर्मा निवासी ग्राम सिंधौति पोस्ट पनोल थाना शिलाई जिला सिरमौर हि0 प्रदेश उम्र 42 वर्ष।

*बरामदगी* ….
————-
*1* *300 सौ ग्राम ( 300 gm) अवैध चरस।*
*कीमत करीब ₹ 50 हजार।*

*आपराधिक इतिहास….*
——————————
*1* . *अभियुक्त के स्थानीय थाना शिलाई जिला सिरमौर H.P से आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई तो अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिलाई जनपद सिरमोर में निम्नलिखित अभियोग दर्ज होने प्रकाश मैं आये–* …

*1* . मु0अ0स0- 37/12 धारा-147,148,149, 341, 323, 324 भादवि।

*2* . ” ” ” 30/16 ” ” 39(i) Ex. Act
अन्य थानों से भी आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1 उ0नि0 दीपक रावत
2 का0 अब्बल सिंह
3 का0 पवन
4 का0 देवेंद्र चपराना

…अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button