कॉलेज के पास छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों मनचलों पर सीपीओ पुलिस ने कसा शिकंजा

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।
यातायात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेशानुसार देहरादून शहर के मुख्य स्कूलों/काॅलेजों के पास छात्राओं से छेडछाड करने वाले मनचलों, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने वालों तथा स्कूल वाहन में ओवरलोडिंग के विरूद्ध आज दिनांक 16.07.2018 को क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में प्रातः 06:30 बजे से 08:30 बजे तक सीपीयू देहरादून द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें ओवरलोडिंग कर वाहन चलाने वाले 08, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर 5, प्रेशर हाॅर्न में 1 तथा 09 अन्य वाहनों के चालान काटे गये। इस क्रम में 04 वाहन सीज किये गये तथा 26 चालानों पर 2800 रूपये संयोजन शुल्क वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त स्कूल के आस-पास टहल रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई जिन्हें पूछताछ के बाद छोड दिया गया। इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।