FeaturedUttarakhand News

गन्ने के ट्रक के नीचे दबी स्विफ्ट कार 4 लोग फंसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला पढ़ें पूरी खबर

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

थाना नेहरू कॉलोनी

गन्ने के ट्रक के नीचे स्विफ्ट कार के दबने पर एक ही परिवार के 4 लोग जिन्हें पुलिस एवं फायर द्वारा सकुशल निकालकर बचाया गया चार लोगों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया

कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 15 फरवरी 2019 को सूचना प्राप्त हुई की अजबपुर फाटक के पास नियर सॉलिटेयर होटल एक गन्ने का ट्रक पलट गया है जिसके नीचे एक स्विफ्ट कार दब गई है उक्त सूचना पर तुरंत सीओ ट्रैफिक सीओ डालनवाला थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर देखा कि एक ट्रक के नीचे जो गन्ने का लोड ट्रक है एक शिफ्ट कार दबी हुई है पुलिस टीम द्वारा तुरंत ऑपरेशन बचाव कार्य शुरू किया गया एवं फायर सर्विस को मौके पर बुलाया गया मौके पर दो एंबुलेंस बुलाई गई गन्ने के लोड ट्रक को कुछ कुछ खाली करवाया मौके पर हाइड्रा क्रेन बुलाई गई एवं गैस कटर मंगवाया गया मौके पर तुरंत जेसीबी मंगवाई गई एवं संसाधनों का उपयोग करते हुए बचाव कार्य करते हुए लगभग 2 घंटे तक बचाव अभियान चलाया एवं 4 लोगों को कार से बाहर निकाला घायलों को तुरंत कैलाश अस्पताल भिजवाया जा एवं तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया

घायलों के नाम पते इस प्रकार हैं

1. मोहित रावत पुत्र स्वर्गीय बी एस रावत निवासी ईसी रोड देहरादून

2. मीनाक्षी रावत पत्नी मोहित रावत निवासी ईसी रोड देहरादून

3. रियांश रावत पुत्र मोहित रावत उम्र 4 वर्ष निवासी ईसी रोड देहरादून

4. विजय लक्ष्मी रावत पत्नी स्वर्गीय बी एस रावत निवासी ईसी रोड देहरादून

उपरोक्त कार सवार परिवार सॉलिटेयर होटल में शादी समारोह में आया हुआ था शादी समारोह से अपने घर इसी रोड लौट रहा था

उपरोक्त चारों व्यक्तियों को कैलाश अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर मोहित रावत के पुत्र रियांश के सर पर चोट लगी है अन्य सभी लोगों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है

उक्त दुर्घटना होने पर पुलिस द्वारा जिस तेजी से बचाव कार्य किया गया उसकी आम जनता ने भी बहुत सराहना की है एवं पीड़ित परिवार ने पुलिस का बहुत आभार व्यक्त किया है ट्रैफिक पुलिस स्थानीय थाना पुलिस एवं फायर सर्विस पुलिस ने जिस तालमेल के साथ तेजी से अपने अपने स्तर से बचाव कार्य करते हुए बड़े गन्ने के ट्रक के नीचे से बुरी तरह दबी हुई कार से जिस तरह चार लोगों को सकुशल जीवन बचाया है मौके पर मौजूद लोगों द्वारा भी पुलिस टीम के कार्य को सराहा गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button