FeaturedNational NewsUttarakhand News
देहरादून,बद्री-केदार सेवा समिति ने चीनी झड़प में शहीद हुए सेनिको को श्रद्धांजलि दी और शहीदों को याद किया।
देहरादून,बद्री-केदार सहयोग समिति ने आज 20 जून को डोईवाला विधान सभा में गरीब मजदूरों व जरुरत मन्दो को सुखा राशन वितरण किया।बद्री-केदार सहयोग समिति के अध्यक्ष राजपाल सिंह रावत,व महामंत्री वीरेंद्र गोसाईं ने बताया कि जब से लोक डाउन लगा है।लोक डाउन के पहले दिन से ही समिति जरूरत मन्दो को पका पकाया खाना व सूखा राशन वितरण कर रहे हैं।और लोगो को सोशल डिस्टनसिंग व सुरक्षा के बारे जानकारी दे रहे हैं।इसी के साथ बद्री-केदार सेवा समिति के सदस्यों ने गलवान वैली बॉर्डर पर चीनी सेना की झड़प में शहीद हुए सैनिकों को श्रदांजलि दी।इस अवसर पर अमर विशिष्ट,संजय चौहान,मीरा देवी,लक्ष्मी नेगी,रुचि पासवान व सुरेंद्र रावत मौजूद रहे।